पटना (ब्यूरो)। दिल्ली और पटना की इमारत में लगी भीषण से हुए बड़े नुकसान से सबक लेते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत गुलजारबाग स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली में छात्र-छात्राओं को राहत एवं बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। आपदा प्रबंधन के विशेषज्ञ डा। श्रवण कुमार ङ्क्षसह, अमित कुमार, संतोष कुमार, सफीना के निदेशक गुलाम सरवर ने बच्चों को आग लगने, दुर्घटना में हाथ-पैर टूटने, भूकंप व वज्रपात होने तथा अन्य आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियां तथा राहत व बचाव कार्य के लिए तत्पर रखने की जानकारी दी।
बच्चों ने पूछे सवाल
विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण में रुचि दिखाते हुए कई सवाल विशेषज्ञ से किए। जवाब में बताया गया कि ऐसी आपदा के समय सूझबूझ से काम लेते हुए आसपास उपलब्ध सामग्रियों का ही बचाव कार्य में इस्तेमाल करें। स्कूल में बालू व पानी से भरी बाल्टी रखें। आग लगने पर सीढ़ी का इस्तेमाल करें। भूकंप आने पर बेंच के नीचे या पिलर से सट कर खड़े हो जाएं या खुले मैदान में भागें। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक संजय कुमार, शिक्षक मो। मोअज्जम आरिफ, राजेश कुमार, सचिव साबरीन खातून समेत पांच परिचारिकाओं ने भी हिस्सा लिया।