पटना (ब्यूरो)। भारत से नेपाल जाने के दौरान सोनबरसा बार्डर पर गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक चीनी महिला व चार अन्य को पकड़ लिया। उन्हें सोनबरसा थाने के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार चीनी महिला का नाम येंकी है। उसकी उम्र तकरीबन 44 वर्ष है। सोनबरसा पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके पास भारत में प्रवेश के लिए वीजा व पासपोर्ट नहीं मिला है।

एसएसबी जवानों ने पकड़ा

सोनबरसा बार्डर पर पिलर संख्या 326/32 के समीप हनुमान मंदिर चौक पर तैनात एसएसबी जवानों ने वाहन जांच के दौरान संदेह के आधार पर एक कार को रोका। उसमें पांच लोग सवार थे। भाषाई बोलचाल संदिग्ध लगने पर जवानों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पूछताछ में चीनी महिला के अलावा नेपाली नागरिकों की पहचान सर्लाही जिले के नारायण खोला निवासी प्रेम बहादुर लामा के 63 वर्षीय पुत्र विश्व कुमार लामा, उसकी पत्नी 54 वर्षीय संजू लामा और नेत्रागंज निवासी विश्व कुमार लामा की 48 वर्षीय पत्नी कमला लामा के रूप हुई। भारतीय नागरिक पूर्वी चंपारण जिले के गोङ्क्षवदपुर का रहने वाला मोहम्मद जहूर का पुत्र 37 वर्षीय मोहम्मद सलाहुदीन बताया गया है। भारतीय नागरिक वाहन चला रहा था।

पहले भी आ चुकी है भारत

पूछताछ के क्रम में चीनी महिला ने बताया कि वह बोधगया में कालचक्र पूजा में शामिल होने भारत पहुंची थी। पूजा के बाद वह नेपाल के रास्ते चीन वापस लौटने वाली थी। वह इससे पूर्व भी दो बार बिना पर्याप्त दस्तावेज के बोधगया के कालचक्र पूजा में शामिल होने आ चुकी है। गौरतलब है कि सीतामढ़ी की भारत-नेपाल सीमा से पिछले एक साल के दौरान इस तरह विदेशी नागरिकों के पकड़े जाने की यह तीसरी घटना है। लगातार चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया विभाग के कान खड़े गए हैं।