-लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाना जरूरी

PATNA: कोरोना वायरस से निपटने में लगे सूबे के स्वास्थ्य महकमे की स्थिति पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को काफी तल्ख टिप्पणी की। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि बिहार फ‌र्स्ट- बिहारी फ‌र्स्ट यात्रा के दौरान उन्हें यह फीडबैक मिला कि कई जिलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बीपी मापने की मशीन तक नहीं। चिराग ने कहा कि चुनाव के बाद एनडीए सरकार बने तो एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम अनिवार्य रूप से बनना चाहिए। लोजपा फीडबैक के आधार पर विजन डाक्यूमेंट तैयार कर रही है। इसे न्यूनतम साझा कार्यक्रम में शामिल किए जाने की वह मांग रखेंगे।

अस्पतालों में हो पुख्ता इंतजाम

चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य क्षेत्र की बेहतरी के लिए कदम उठाए हैं। पर अस्पतालों में और पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। यहां डॉक्टर की कमी है। नियोजित शिक्षकों की हड़ताल पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जितने सृजित पद हैं उन पर नियमित नियुक्ति होनी चाहिए। चिराग ने कहा कि कहा वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना नहीं कर रहे। पर सुधार की पूरी गुंजाइश है। कोरोना वायरस नियंत्रित होने के बाद वह अपनी यात्रा पुन: आरंभ करेंगे और गांधी मैदान में होने वाली रैली की नयी तारीख भी तय करेंगे।