At the same time being the son of ace actors late Smita Patil and Raj Babbar, also feels his responsibility to come out with his best in bollywood। In a candid chit-chat with inext he reveals his heart and mind।

आपकी मॉम ग्रेट एक्ट्रेस थी। डैड ने भी बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ी है, तो परफॉर्म करने टाइम आप किसी तरह का प्रेशर फील करते हैं?

मुझे गर्व है कि मैं ऐसे ग्रेट एक्टर्स का बेटा हूं। हां, किसी भी दूसरे एक्टर की तरह ऑडियंस को बेस्ट इंटरटेंमेंट देने का प्रेशर तो रहता ही है। जो मेरे पेरेंट्स ने अचीव किया है, मेरी ड्यूटी बनती है कि मैं भी वैसे ही अपने पूरे दिल और करेज के साथ काम करूं और लोगों का प्यार अर्न करूं।

आपके लिए सक्सेस और फेल्योर के मायने?

सक्सेस होने पर भी जमीन पर रहना और फेल्योर के बाद भी हौसला कभी छूटना नहीं चाहिए।

आपका ड्रीम रोल ?

अभी तो मेरा ड्रीम रोल जो था, वो मैंने हाल ही रिलीज मूवी इसक में किया। इसमें मैंने पहली बार किसी मर्द का रोल प्ले किया है। बच्चों वाले रोल से बाहर निकल आया हूं। इस कैरेक्टर में जोश और एक्साइटमेंट है।

डैड राज बब्बर से क्या एक्टिंग के टिप्स मिलते हैं?

हां, जरूर। वे हमेशा कहते हैं कि ऑडियंस के प्यार के लिए काम करो। जो भी करो लगन, मेहनत और इज्जत के साथ करो।

क्या पापा की तरह पॉलिटिक्स में आना चाहेंगे?

फिलहाल तो मेरे खून और नसों में सिर्फ और सिर्फ सिनेमा ही तैर रहा है, आगे की कुछ कह नहीं सकता।

आज से पांच साल बाद आप खुद को बॉलीवुड में कहां देखते हैं?

बॉलीवुड में जगह तो भगवान बनाएंगे। मेरे माइंड में बस इतना है कि मुझे सिनेमा के थ्रू लोगों को प्यार देना है और प्यार लेना है।

क्या आपके पेरेंट्स के साथ आपका कंम्पैरिजन ठीक है?  

मुझे वाकई प्राउड फील होता है कि मैं ऐसे बेहतरीन कलाकारों का बेटा हूं। चाहे वे मेरे माता-पिता हैं, मगर इतने बड़े कलाकारों से मेरी कंम्पैरिजन तो हो रही है। मैं इससे खुश हूं और इसी वजह से मुझे पूरी लगन और मेहनत से काम करने का हौसला मिलता है।

sumita.jaiswal@inext.co.in