- एनर्जी डिपार्टमेंट की मीटिंग में सीएम ने ऑफिसर्स को जल्द टारगेट पूरा करने को कहा

- शिकायत दर्ज करवाने के लिए तीन टेलीफोन नंबर जारी किए गए

PATNA: सीएम नीतीश कुमार ने एनर्जी डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स के साथ बड़ी मीटिंग की। मीटिंग में एनर्जी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो व उपलब्धियों के सामने रखा प्रत्यय अमृत ने। सीएम नीतीश कुमार ने बरौनी थर्मल पावर स्टेशन के आधुनिकीकरण और जीर्णोद्धार परियोजनाओं में हो रहे विलंब को गंभीरता से लिया और निर्देश दिया कि इस योजना को जल्द से जल्द पूरा करें। सीएम ने बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड की ओर से चल रही परियोजनाओं की भी समीक्षा की। एनर्जी सेक्रेटरी ने बताया कि वर्ष ख्0क्ब्-क्भ् में ट्रांसफ ॉर्मेशन कैपेसिटी के लिए निर्धारित लक्ष्य ब्7ख्क् एमवीए के विरुद्ध भ्ख्क्0 एमवीए कर लिया गया है और पावर एवुेसन कैपेसिटी का निर्धारित लक्ष्य फ्777 मेगावाट से ब्क्म्8 मेगावाट तक कर लिया गया है। जून ख्0क्भ् तक इसे भ्000 मेगावाट से अधिक करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मीटिंग में वित्त मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव सहित सीएम के ऊर्जा सलाहकार पी के राय, वित्त विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री रामेश्वर सिंह, ऊर्जा सेक्रेटरी प्रत्यय अमृत व पलका साहनी और बालनुरुगन डी आदि अफसरों ने भाग लिया।

लंबित अनुशंसाए जल्दी पूरी करें

राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की समीक्षा के क्रम में सीएम की ओर से निर्देश दिया गया कि सभी गैर विद्युतीकृत गांवों के विद्युतीकरण को जून ख्0क्भ् तक पूरा करना का प्रयास किया जाए। उन्होंने क्षेत्रीय विकास योजना एवं सांसद विकास योजना के अधीन टांसफॉर्मर लगाए जाने के कार्य की भी समीक्षा की। निर्देश दिया कि इन योजनाओं में लंबित सभी अनुशंसाओं को जल्द पूरा किया जाए। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के राजस्व संग्रह की भी समीक्षा की गई। दोंनों वितरण कंपनियों को राजस्व वसूली के माइक्रो मैनेजमेंट कर राजस्व संग्रह में और सुधार लाने का निर्देश दिया।

इन नंबर्स पर दर्ज कराएं प्रॉब्लम

सीएम के निर्देश के अनुसार लोगों की शिकायतों के निबटारे के लिए तीन टेलीफोन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं।

क्। नॉर्थ बिहार- 0म्क्ख्-ख्भ्0ब्999 (क्0.00 बजे सुबह से म्.00 बजे शाम तक)

ख्.साउथ बिहार- 0म्क्ख्-ख्भ्0ब्900 (सुबह क्0.00 बजे से शाम म्.00 बजे तक)

फ्.टॉल फ्री नंबर- क्800फ्ब्भ्म्क्90 (ख्ब् घंटे सातों दिन, सभी कंपनियों के लिए )