- नया रोप-वे फरवरी 2021 तक शुरू करने का आदेश

patna@inext.co.in

BIHARSHARIFF: सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को राजगीर पहुंच कई प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। उन्होंने आठ सीटर रोप-वे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। इसके अलावा घोड़ाकटोरा पहाड़ी झील के अन्य विकास कार्यों, जू सफारी के निर्माण कार्य, वेणुवन विस्तारीकरण सह जीर्णोद्धार कार्य समेत अन्य योजनाओं का उन्होंने निरीक्षण किया। सीएम पहले रोप-वे परिसर पहुंचे। जहां नये और पुराने दोनों ही रोप-वे के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आठ सीटर रोप-वे का निर्माण बीते वर्ष 550वें प्रकाश पर्व तक पूरा करने का लक्ष्य था। कोरोना काल ने काम को प्रभावित किया। पर्यटन सीजन के महत्व को देखते हुए आठ सीटर रोप -वे का शुभारंभ होना बेहद जरूरी था। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कोविड 19 के बाद सब धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर लौट रहा है। तो ऐसे में सरकार कोविड 19 के प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ-साथ यहां पर्यटन को बढ़ावा देने को प्रयासरत है।

हंस को खिलाया दाना

उन्होंने कहा कि आठ सीटर रोप-वे में लोग सपरिवार सैर का आनंद उठा सकेंगे। राइट्स कंपनी के अधिकारियों से उन्होंने पूछा कि निर्माण कब तक पूरा होगा? अधिकारियों ने नए साल में रोप-वे के शुभारंभ की जानकारी दी। सीएम ने निर्देश दिया कि 2021 की फरवरी में इसे शुरू कर दें। सीएम ने पूर्व की तरह कलंदक तालाब में मछलियों और विचरण करते हुए हंस के झुंड को दाना खिलाया तथा वेणुवन विहार के जीर्णोद्धार सह विस्तारीकरण के कार्यों का जायजा लिया। सीएम के साथ ओएसडी गोपाल कुमार, चंचल कुमार, डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी नीलेश कुमार आदि थे।