- बाढ़ पीडि़तों से मिलने दरभंगा सदर प्रखंड के मखनाही पहुंचे सीएम

DARBHANGA: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ पीडि़तों की मदद में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं होनी चाहिए। घर छोड़कर स्कूल या आश्रय स्थलों पर रह रहे लोगों को हर तरह की सुविधा मिले। सीएम ने बुधवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद दरभंगा वायुसेना केंद्र से सड़क मार्ग होते सदर प्रखंड के मखनाही पहुंचे। उच्च विद्यालय मखनाही शीशो पश्चिमी में ठहरे बाढ़ पीडि़तों से मिले। इसके बाद सीएम ने प्रधान सचिव और डीएम को कई निर्देश दिए। कहा कि सरकारी खजाने पर पहला अधिकार बाढ़ पीडि़तों का है। पीडि़तों की मदद में थोड़ी भी कोताही नहीं बरतें।

25 मिनट तक रहे बाढ़ पीडि़तों के बीच

सीएम का काफिला दोपहर 1.45 बजे मखनाही उच्च विद्यालय पहुंचा। यहां रह रहे लोगों के बीच 25 मिनट तक रुके। इसके बाद काफिला हवाई अड्डा की ओर निकल पड़ा। इस दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री सह गौड़ाबौराम के विधायक मदन सहनी, नगर विधायक संजय सरावगी, गौड़ाबौराम के पूर्व विधायक डॉ। इजहार अहमद, जदयू जिलाध्यक्ष प्रो। विनय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरवड़े, आइजी अजिताभ कुमार, डीएम डॉ। त्यागराजन एसएम, एसएसपी बाबू राम, सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा समेत अन्य मौजूद रहे।