-उन्हें आइडिया नहीं था, गलती स्वीकार कर ली है

PATNA: सीएम नीतीश कुमार ने पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी के बारे शनिवार को कहा कि उन्होंने जानबूझकर अपनी जगह अपने भाई को सरकारी कार्यक्रम में नहीं भेजा था। उन्हें आइडिया नहीं था और उन्होंने अपन गलती को स्वीकार भी कर ली है। इस बात को अब आगे बढ़ाने की आवश्यकता नहीं। मंत्री ने तो इसके लिए खेद भी प्रकट कर दिया है। टीपीएस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम से लौटने के क्रम में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही।

पूरे प्रकरण की ली जानकारी

सीएम ने कहा कि मुझे इस प्रकरण की कोई जानकारी नहीं थी। विधानसभा में जब लोग बोल रहे थे तब मुझे मालूम हुआ। मैंने पूरी जानकारी ली। मैंने सहनी से पूरे प्रकरण के बारे में पूछा। वह पहली बार मंत्री बने हैं। इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मैंने स्पष्ट तौर पर उन्हें बताया कि पार्टी और परिवार अपनी-अपनी जगह पर है। मंत्री की जगह उनके परिवार का कोई आदमी कार्यक्रम में चला जाए यह ठीक नहीं। मंत्री की जगह उनके परिजन औपचारिक भूमिका नहीं निभा सकते। कभी-कभी आइडिया नहीं रहने से इस तरह की गलती हो जाती है।