पटना ब्‍यूरो। कालेज आफ कामर्स आट््र्स एंड साइंस पटना को नैक के तीसरे चक्र के मूल्यांकन के बाद लगातार दूसरी बार ÓएÓ ग्रेड प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो। इंद्रजीत प्रसाद राय ने बताया कि नैक के वर्तमान मानदंडों पर महाविद्यालय का लगातार दूसरी बार ÓएÓ ग्रेड प्राप्त करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। नैक पीयर टीम ने 19-20 अप्रैल 2024 को महाविद्यालय का दौरा किया था। प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने कहा कि नैक पीयर टीम के द्वारा महाविद्यालय की बेहतरी के लिए जो भी अनुसंशाएं की गई हैं, उसका अक्षरश: पालन कर वह महाविद्यालय को नई उचाई पर पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने इस कामयाबी के लिए कुलपति प्रो आरके ङ्क्षसह के मार्गदर्शन और कुलसचिव प्रो। शालनी के सहयोग के लिए उनका विशेष आभार व्यक्त किया है। प्रो राय ने इस सफलता को नैक समन्वयक डा। संतोष कुमार और पूरी टीम को बधाई दी है। नैक टीम में मुंबई विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो। देवानंद बाबू राव ङ्क्षशदे, बीएस अब्दुर्रहमान कीरिसेंट इंस्टीट््यूट आफ साइंस टेक्नोलाजी तमिलनाडु के प्रो। प्रभाकर कृष्णमूर्ति और देव समाज कालेज फार वुमेन फिरोजपुर पंजाब की प्रो मधु पराशर शामिल थीं।