पटना (ब्यूरो)। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) की सीनेट बैठक शनिवार को सौहार्दयपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। बैठक में सर्व सम्मति से सत्र 2024-25 के लिए पांच अरब 97 करोड़ 63 लाख 79 हजार 829 रुपये का बजट पारित हुआ। इसमें वेतन मद में कुल 244,27,20,927 रुपये और पेंशन मद में कुल 139,91,52,332 रुपये खर्च होने के अनुमान है। इसके अलावा स्थापना एवं प्रतिबद्ध मद कुल 213,45,06,570 रुपये खर्च होने के अनुमान है। वित्तीय वर्ष 2024-25 का घाटानुदान बजट अनुमान 515,07,62,254 रुपये का है जो वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान 582,60,28,196 रुपये से 67,52,65,942 रुपये कम है।

परिसर बनाने में जल्द होगी पहल
जेडी वीमेंस कालेज में आयोजित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक की अध्यक्षता कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने की। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय का अलग-अलग एप बनाकर उसे राजभवन से जोड़ दिया जाएगा। इस पर हर दिन की कॉलेजों की गतिविधियों की जानकारी राजभवन रखेगी। विवि के नामांकन, कक्षा और परीक्षा के अतिरिक्त बैठक और अधिकारियों की गतिविधियों पर भी नजर रहेगी। उन्होंने सीनेट में पारित हुए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के दानापुर में पीजी कैंपस बनाने पर कहा कि हर किसी को अपने घर में जल्दी जाने की इच्छा होती है। दानापुर में परिसर बनाने पर जल्द पहल करने की आवश्यकता है।

खेल में भी आगे बढ़ेंगे छात्र
उन्होंने आगे कहा कि हाल में ही सभी विवि के खेल निदेशकों की बैठक बुलाई थी। कई विवि के पास खेल परिसर नहीं है। अब राज्य में अलग खेल विभाग भी तैयार हो गया है। खेलो इंडिया की मदद से भी खेल का विकास कर सकते है। हमारे बच्चे पढाई के साथ खेल में भी आगे बढ़े इसके लिए इसी वर्ष से एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी।

शिक्षकों की पदोन्नति को बनाएं टाइम टेबुल
कुलाधिपति ने कहा कि यहां शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया काफी स्लो है। हर विवि को कहा कि पदोन्नति के लिए भी हर वर्ष टाइम टेबल बनाएं। उन्होंने बैठक में आएं विप व विस सदस्यों की ओर इंगित करते हुए कहा कि सरकार के दरबार में जो भी मामले है वह अपना उपयोग करते हुए क्रियान्वयन कराएं। शिक्षकों की नियुक्ति करवाएं। इससे पूर्व बैठक में कुलाधिपति का कुलपति प्रो। आरके सिंह अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव प्रो। शालिनी ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रति कुलपति प्रो। गणेश महतो ने किया। सदस्यों ने सौहादर्यपूर्ण बैठक कराने के लिए कुलपति प्रो। आरके सिंह को बधाई भी दिया। बैठक में पालीगंज विधायक डा। संदीप सौरव, मसौढ़ी विधायक रेखा देवी, महुआ विधायक मुकेश कुमार रौशन, एमएलसी नवल किशोर यादव, कार्तिक कुमार, रीना देवी, सरकार से नामित डा। नारेंद्र कुमार सिंह, अरुण कुमार, प्रतिभा सिंह, उच्च शिक्षा निदेशक प्रो। रेखा कुमारी, डीएसडब्ल्यू प्रो। एके नाग, प्राक्टर प्रो। मनोज कुमार, परीक्षा नियंत्रक डा। मनोज कुमार भी थे।

12 एकड़ में बनेगा पीजी कैंपस
पीपीयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर एके नाग ने बताया कि अभी तक पीजी संकाय के लिए विवि के पास कोई भी बिल्डिंग नहीं हैं। इसे ध्यान में रखते हुए दानापुर में करीब 12 एकड़ एरिया में पीजी संकाय का संचालन होगा। इसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है। यहां बिल्डिंग तैयार होने के बाद पीजी कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। यह यूनिवर्सिटी का सेपरेट पीजी डिपार्टमेंट होगा। वहीं उन्होंने बताया कि एप बन जाने के बाद कॉलेजों की ओर से राजभवन को भेजी जाने वाली रिपोर्ट पहले के ही भांति ही भेजी जाएगी।

छात्र हितों की मांग उठाई
सीनेट सदस्य राधेश्याम ने छात्रहित से जुड़े कई मुद्दे बैठक में उठाई। इन मुद्दों में प्री-पीएचडी के प्रथम बैंच का प्री-सब्मेशन नहीं होने पर चिंता जताई। यह पिछले पांच साल से लंबित है। दूसरा उन्होंने विवि की ओर से छात्रों के लिए स्पोटर्स किट व यात्रा भत्ता आदि छात्रों को ही वहन करना पड़ रहा है। ऐसे में छात्र आर्थिक तंगी का सामना करे रहे हैं। साथ ही नामांकन खत्म होने के बाद वोकेशनल यूजी व पीजी का नामांकन क्यों खोला गया जबकि यूजी ट्रेडिशनल कोर्स का परीक्षा खत्म हो चुका है। इसके अलावा एएन कॉलेज, पटना में एमएससी आईटी व एम ब्लिस कोर्स को चालू करने की मांग की।