पटना ब्यूरो। राजीव नगर स्थित शिवि कम्युनिटी हॉल में नृत्यांगन हॉबी सेंटर की ओर से रविवार को लव इज लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि समाजसेवी मधु मंजरी, गेस्ट कपल राहुल अंशुल व भावना, लोकगायिका उर्मिला मिश्रा व अंजनी कुमार, डॉ। राजेश गोस्वामी व डॉ। रुमा गोस्वामी, प्रो। नवरेन्द्र कुमार व नीतू एवं नृत्यांगन हॉबी सेंटर की निदेशिका मौसम शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के लेडीज बैच द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। इसके बाद वैलेंटाइन सॉन्ग पर कपल डांस ने पूरे वातावरण को प्यार के रंग में ढाल दिया। कार्यक्रम में सवार लूँ, ये मेरा दिल, आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे, नैनों में सपना, टिप - टिप बरसा पानी, सैयां जी, रांझना, पहली बार, दिलबर जानियाँ जैसे गीतों पर महिलाओं और बच्चों की प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में लोगों ने गीत संगीत के माध्यम से एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को बखूबी दर्शाया। इस अवसर पर नृत्यांगन हॉबी सेंटर की निदेशिका मौसम शर्मा ने कहा कि सच्चे प्यार में भगवान का वास होता है। यह प्यार माँ - बेटी, बहन - भाई, पति - पत्नी, माँ - बेटा सहित अन्य सभी रिश्तों के जरिए हो सकता है। उन्होंने बताया कि आज का यह कार्यक्रम पटनावासियों के वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए किया गया है ताकि वह अपने प्रियजनों के साथ अपने इस वैलेंटाइन को यादगार बना सकें। कार्यक्रम में बेस्ट वैलेंटाइन कपल का अवार्ड प्रियंका और अवि एवं बेस्ट ग्रुप डांस का अवार्ड एडवांस लेडिज ग्रुप को को मिला। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोगों के साथ नृत्यांगन हॉबी सेंटर से जुड़ी सभी महिलाओं एवं बच्चियों की उपस्थिति रही।