-प्रदेश अध्यक्ष बोले, अधिकारों का सरकार कर रही दुरुपयोग

PATNA: पेगासस साफ्टवेयर की मदद से प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत अन्य नामी हस्तियों के फोन टैपिंग का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने इस प्रकरण के खिलाफ राजभवन मार्च कर प्रतिरोध जताया और राजभवन पहुंचकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डा। मदन मोहन झा के नेतृत्व में कांग्रेस नेता हाथों में पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर उतरे तथा बेली रोड से लेकर राजभवन के बीच प्रदर्शन किया। नेता लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर लोगों की निजता हनन करने के आरोप वाले नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन बेली रोड सीबीआइ दफ्तर के पास पहुंचा था कि प्रशासन और पुलिस की टीम ने जुलूस को आगे बढ़ने से रोक दिया।

निजता में सेंधमारी का आरोप

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष डा। झा ने कहा कि देश के सिंहासन पर बैठे नरेंद्र मोदी पूरी तरह से तानाशाह हो गए हैं। कुर्सी पर किसी तरह की आंच न आए इसके लिए विपक्ष के नेता, ब्यूरोक्रेट, न्यायाधीश और पत्रकारों की निजता में सेंधमारी करवा रहे हैं। कांग्रेस पेगासस मामले में चुप नहीं रहेगी। इसके खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौप पेगासस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। ज्ञापन में छह मांगें की गई हैं। प्रतिनिधिमंडल में डॉ। झा के अलावा कौकब कादरी, प्रेमचंद मिश्र, समीर सिंह, प्रतिभा सिंह व राजेश राठौड़ शामिल थे। श्याम सुंदर सिंह धीरज, निखिल कुमार, कृपानाथ पाठक, विजेंद्र चौधरी, गुंजन पटेल समेत अन्य नेता मौजूद रहे।