PATNA :

सावन माह की अंतिम सोमवारी और रक्षाबंधन के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने भक्ति-भावना के सामने लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी की। लॉकडाउन में शहर के सभी बड़े शिवालय और मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे, लेकिन गली-मोहल्लों के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर मंदिर के द्वार पर रक्षासूत बांधा और कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। अंतिम सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा।

शहर के राजापुर पुल, महेश नगर, केसरी नगर, दीघा, मीठापुर दो-पुलवा महादेव मंदिर आदि जगहों पर शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक करने के साथ बेलपत्र, भांग, धतूरा, फूल, फल आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। कई श्रद्धालुओं ने शिवालय के प्रवेश द्वार और शिव¨लग पर रक्षासूत्र अíपत कर महादेव से कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए दुआ की।

घरों में हुई भगवान शिव की पूजा-अर्चना

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों ने अपने घर में पाíथव शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। बड़ों के साथ बच्चे भी पूजा में अपना योगदान दिए। पूíणमा के मौके पर लोगों ने अपने घरों में भगवान सत्यनारायण की कथा भी सुनी।