- 39 संक्रमितों के साथ पटना सबसे आगे, 10 के साथ दूसरे नंबर पर गया

PATNA :

प्रदेश में 20 अप्रैल के करीब नौ माह बाद सोमवार को एक दिन में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ से नीचे रही। रविवार को जिन 82 हजार 907 आशंकितों की जांच रिपोर्ट आई, उनमें से सिर्फ 82 पॉजिटिव मिले। 20 जिले ऐसे रहे, जहां एक भी संक्रमित नहीं मिला। वहीं 18 में से सात जिलों में एक-एक पॉजिटिव केस मिला। सोमवार को 39 संक्रमित पटना और 10 गया जिले में मिले। संक्रमण की दर 0.09 फीसद हो गई है। स्वस्थ होने की दर 98.50 फीसद है और प्रदेश में सिर्फ 2491 संक्रमित बचे हैं जिनका उपचार चल रहा है। हमेशा हाउसफुल रहने वाले एम्स पटना में 79 मरीज ही भर्ती हैं। सोमवार को यहां हुई 1535 लोगों की जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही।

अधिक खतरे वालों में अधिकांश पहले हो चुके हैं संक्रमित

एम्स पटना के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ। संजीव कुमार के अनुसार वायरसजनित हर संक्रमण की एक अवधि होती है। स्पैनिश फ्लू ने दो साल तक दुनिया को परेशान किया था। इसी प्रकार एक साल से अधिक समय गुजरने के कारण यदि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन नहीं आता है तो पुराने स्ट्रेन के खिलाफ कुछ रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है। इसका एक कारण यह भी है कि कोरोना ने ज्यादातर शहरी क्षेत्र के निवासियों को सताया है। स्लम और ग्रामीण इलाकों में इसका प्रकोप कम देखा गया था। शहरी क्षेत्र के अधिकांश लोग जाने या अनजाने कोराना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे लोगों में बचाव के उपायों के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है। इन सब सामूहिक कारणों से प्रदेश में दिनोंदिन कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या कम होती जा रही है।

तिथि- संक्रमित-कुल सक्रिय-कुल जांच

-24 जनवरी- 822491- 82907

-23 जनवरी -131, 2679- 83269

- 22 जनवरी- 149, 2753- 87342

-21 जनवरी- 168, 3068- 86845

- 20 जनवरी- 168, 3219- 86197

- 19 जनवरी- 209, 3051- 87692

- 18 जनवरी, 189, 3698, 88650

- 17 जनवरी, 144, 3856, 73259

- 16 जनवरी, 211, 4099, 83629