श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् : पटना जंक्शन पर कोरोना के खिलाफ जंग तेज हो गई है। मुंबई और केरल से आने वाली ट्रेनों के पैसेंजर्स की कोरोना जांच तेज हो गई है। इसके लिए आरपीएफ, जीआरपी, हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम दिन-रात मुस्तैद है। मुंबई और केरल से आने वाली ट्रेनों को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लाया जा रहा है। इस ट्रेन से उतरने वालों को लाइन में लगाकर कोरोना की एंटीजन जांच की जा रही है। आरपीएफ और जीआरपी की टीम बिना जांच कराए किसी को भी स्टेशन से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं। आरपीएफ की टीम माइक द्वारा लोगों से बिना जांच कराएं घर न जाने की लगातार अपील कर रहे हैं। वहीं, हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम प्लेटफॉर्म के अलावा मुंबई और केरल से आने वाले पैसेंजर्स की कोरोना जांच उनके कोच में कर रही है।

सैनिटाइजिंग तेज

पटना जंक्शन को कोरोना से मुक्त रखने के लिए सैनिटाइजिंग का काम भी तेजी से हो रहा है। प्लेटफॉर्म की सफाई के अलावा सैनिटाइजर का छिड़काव भी हो रहा है। इसके अलावा मुंबई और केरल से आने वाली ट्रेनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है।