पटना (ब्यूरो)। जिले में कोरोना आशंकितों की जांच शुरू हो गई है। पहले दिन 534 आरटी-पीसीआर, 103 एंटीजन व ट्रूनेट विधि से एक समेत कुल 638 नमूनों की जांच की गई। हालांकि, इनमें से किसी की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है। सिविल सर्जन डा। श्रवण कुमार ने बताया कि सभी अस्पतालों को 25-25 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा पटना एयरपोर्ट पर बाहर से आने वालों की रैंडम जांच के लिए टीम तैनात कर दी गई है। हालांकि, रेलवे स्टेशन पर अभी स्क्रीङ्क्षनग की व्यवस्था नहीं की गई है।


स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव की वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग के बाद पीएमसीएच-एनएमसीएच, आइजीआइएमएस आदि अस्पतालों में भीड़ से बचाव के निर्देश मिलने के बाद डाक्टरों व सुरक्षाकर्मियों को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी अस्पतालों को बीच-बीच में कोरोना वार्डों व आक्सीजन प्लांट या अन्य वैकल्पिक उपायों की समीक्षा करते रहने को कहा गया है।


बचाव के लिए अपनाएं पुराने उपाय
कोरोना की वैक्सीन या इसके बूस्टर डोज की अभी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना जरूरी है, खासकर बुजुर्ग व कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए। इसके अलावा शारीरिक दूरी और हाथों को साबुन से धोए बिना उनसे नाक, मुंह व आंख नहीं छूने के प्रति मरीजों को जागरूक करने का डाक्टरों को निर्देश दिया गया है।