- एनएमसीएच में दस कोरोना पेशेंट की मौत हुई

- पटना में अब 10318 एक्टिव पेशेंट

PATNA : पटना में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 2105 नए मामले मिले हैं। यह बीते एक साल में अब तक का सबसे भयावह और विशाल आंकड़ा है। पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस और एम्स हर जगह से बेतहाशा पॉजिटिव मामले मिल रहे है। एनएमसीएच में रेडियोलाजी डिपार्टमेंट के एचओडी और असिस्टेंट प्रोफसर संक्रमित हो गए है। यहां रात नौ बजे तक दस पेशेंट की मौत हुई है। यहां 150 पेशेंट एडमिट किए गए। नए पेशेंट मिलने के साथ ही देर रात तक यहां पेशेंट एडमिट किए गए। महज दस बेड अब खाली बचे हैं। यहां दस पेशेंट की मौत हुई है। इसमें पांच पटना के हैं। इसी प्रकार, एम्स के कोविड वार्ड में 27 नए पेशेंट एडमिट किए गए है। इसमें पटना के 14 पेशेंट शामिल है। यहां पटना के एक संक्रमित की मौत हुई है।

एक्टिव केस में कंकड़बाग टॉप

पटना जिला में सबसे अधिक एक्टिव केसेज कंकड़बाग से मिले रहे है। जिला प्रशासन के द्वारा जारी आंकडे़ के अनुसार अब यहां 383 एक्टिव पेशेंट है। इसके बाद शास्त्री नगर में 234 और फुलवारी शरीफ में 201, कदमकुआं से 194 और रूपसपुर से 191 संक्रमित मिले हैं। जिला प्रशासन के अनुसार यहां एक्टिव केसेज की कुल संख्या दस हजार 68 है।

90 प्रतिशत ऑक्सीजन हॉस्पिटलों को

कोविड के दौर में हॉस्पिटलों में आक्सीजन की कमी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए इसके सभी सप्लायर को अपने उत्पादन का 90 प्रतिशत अस्पतालों को ही उपलब्ध कराना होगा। इस संबंध में पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है। पटना में तीन सप्लायर हैं। इसलिए अस्पतालों को प्राथमिकता के आधार पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराना होगा। प्रत्येक एजेंसी में एक दंडाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी जो प्रतिदिन इसकी आपूर्ति की मानिटरिंग करेंगे।

पूर्व वित्त सचिव की मौत

एनएमसीएच में मंगलवार की देर रात पूर्व वित्त सचिव 86 वर्षीय इंद्रसेन प्रसाद की कोरोना से मौत हो गई। इस संबंध उनके पुत्र के दोस्त प्रशांत गौरव ने आरोप लगाया कि उन्हें बचाया जा सकता था लेकिन उन्हें समय पर वेंटिलेटर नहीं दिया गया। इसके लिए सुपरीटेंडेंट सहित अन्य अधिकारियों से संपर्क किया गया। लेकिन बात नहीं हो सकी। वहीं, सुपरीटेंडेंट डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है। इससे पहले वे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाजरत थे।

थानावार एक्टिव केस

कंकड़बाग -383

शास्त्री नगर - 234

फुलवारी शरीफ - 201

कदमकुआं - 194

रूपसपुर - 191

पाटलिपुत्र -181

जक्कनपुर-171

अगमकुआं- 169

बुद्धा कॉलोनी - 163

एसके पुरी -161

दानापुर- 152

गर्दनीबाग - 149

आलमगंज -120

दीघा- 91

कोतवाली - 88

पीरबहोर - 87

सुल्तानगंज - 86

बेऊर- 81

पत्रकार नगर- 81

गांधी मैदान - 78

रामकृष्णा नगर - 78

बाढ़ - 67

खगौल - 62

चौक- 61

बहादुरपुर -60

खाजेकलां- 59

एयरपोर्ट -55

मसौढ़ी - 33

फतुहां- 29

परसा बाजार- 22

पालीगंज -19

बख्तियारपुर -18

सचिवालय -18

बाइपास-17

बिहटा -15

मालसलामी-15

मोकामा -15

मेंहदीगंज -14

नौबतपुर - 11

गौरीचक -10