-ट्रैक से दस फीट बाहर पलटी

क्रेन, चालक गंभीर

SAMASTIPUR: समस्तीपुर-खगडि़या रेलखंड पर शनिवार को रोसड़ा-नयानगर स्टेशन के समपार फाटक संख्या-11 सी के पास समस्तीपुर से सहरसा जा रही जानकी एक्सप्रेस (05284-डाउन) एक क्रेन से टकरा गई। इसमें ट्रेन का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि, क्रेन चालक मनोज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच, दरभंगा रेफर कर दिया गया। टक्कर के दौरान जोरदार आवाज से अफरातफरी मच गई। ट्रेन से कूदे कई यात्री भी चोटिल हो गए। सूचना के बाद आरपीएफ थानाध्यक्ष रामनिवास, थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी पुलिस बल के साथ पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। करीब साढ़े चार घंटे तक रेलखंड पर परिचालन बाधित रहा।

जानकी रोसड़ा से सुबह आठ बजे खुलकर नयानगर के समपार फाटक संख्या-11 सी के निकट पहुंची। इसी बीच फाटक के रास्ते क्रेन भी गुजर रही थी। ट्रेन से जोरदार टक्कर के बाद क्रेन फाटक तोड़कर रेल ट्रैक से दस फीट बाहर पलट गई। क्रेन फाटक के अंदर घुसी तो अचानक ट्रेन भी आ गई। ट्रेन स्पीड में थी। चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की। लेकिन नाकाम रहे।