पटना (ब्यूरो)। बगहा पुलिस जिले के ठकराहा थाना क्षेत्र के बजरी टोला में संडे की देर शाम जमीन विवाद में बाप-बेटे में मारपीट हो गई। इस बीच बेटे ने पिता की दायीं आंख फोड़ दी। घटना के बाद पुत्र मौके से फरार हो गया। घायल का बेतिया मेडिकल कालेज व अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बाइक की चाबी से आंख फोड़ दी
बिंदेश्वर तिवारी के नाम से साढ़े चार कट्टा जमीन है। उसमें से कुछ हिस्सा वे 30 लाख में बेचना चाहते थे। उसी को लेकर छोटे पुत्र मनीष तिवारी से बातचीत कर रहे थे। इस बीच दोनों में विवाद शुरू हो गया। मनीष ने पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया जाता है कि लाठी से पीटने के बाद बाइक की चाबी से आंख फोड़ दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और बिंदेश्वर को पीएचसी ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने बेतिया रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष राजीव सिन्हा ने बताया कि पीडि़त पिता के बयान पर पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

नशे की आदत से बेटा परेशान
बिंदेश्वर तिवारी के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा संतोष किसी मामले में जेल है। दूसरे पर सतीश व तीसरे नंबर पर मनीष है। वे सतीश के घर ही रहते थे। मनीष उनसे अलग यूपी के तमकुहीराज में परिवार के साथ रहता है। लोगों ने पुलिस को बताया कि पिता के शराब पीने की आदत से परेशान बेटा मनीष कई बार समझा चुका था। पिता शराब सहित अन्य मामले में जेल जा चुके हैं। विगत दिनों शराब बेचने में पुलिस ने बेटे की सूचना पर पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दो दिन पहले ही जमानत पर बाहर आए थे। बताया जा रहा है कि जमानत में खर्च हुए पैसे को लौटाने के लिए पिता जमीन बेचना चाहते थे। इसके लिए तमकुही-ठकराहां मेन रोड स्थित अपनी जमीन करीब 30 लाख में बेचने की बात कर रहे थे। पूरी राशि मनीष अकेले मांग रहा था। जबकि पिता ने अन्य दो बेटों को भी देने की बात कही। यह मनीष को रास नहीं आया।