पटना ब्यूरो। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में लगे पुस्तक-चौदस-मेला के पांचवे दिन गुरुवार को विद्यार्थियों की भींड़ रही। ये विद्यार्थी अपने शिक्षकों के साथ निबंध-लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने आए थे.शिक्षक-दिवस को ध्यान में रखते हुए, निबन्ध का विषय हमारे आदर्श शिक्षक रखा गया था। विद्यार्थीयों ने अपने शिक्षक और शिक्षिकाओं के मार्ग-दर्शन में नेशनल बूक ट्रस्ट और बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की दीर्घाओं में पुस्तकों का अवलोकन और क्रय भी किया।
प्रतियोगिता में बाल भवन किलकारी, रवींद्र बालिका विद्यालय, राजेंद्र नगर, संत जौंस स्कूल, कदमकुआं, म स मेमोरियल ऐकेडमी आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने बताया है कि प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पानेवाले विद्यार्थियों को क्रमश एक हज़ार, सात सौ पचास और पांच सौ रुपए की पुरस्कार राशि के साथ पदक और प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। प्रत्येक प्रतिभागी को भी सहभागिता-प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।