- पटना कॉलेजिएट स्कूल का 179वां स्थापना दिवस और एल्युमिनाई मीट सेलिब्रेट

- शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, स्कूल के फ‌र्स्ट प्रिंसिपल की प्रतिमा कैंपस में लगे

patna@inext.co.inj

PATNA: रविवार को पटना कॉलेजिएट स्कूल ने अपना 179वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। 1835 में स्थापित यह स्कूल अब तक कई बड़े एल्युमिनाई दे चुका है। इस अवसर पर पूर्वव‌र्त्ती छात्र मिलन का भी आयोजन किया गया। इसमें चीफ गेस्ट के रूप में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा उपस्थित थे। अपने एड्रेस में उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि इस एल्युमनाई मीट के मौके पर मैं यहां उपस्थित हूं। इस कॉलेज की स्थापना के 179वें वर्ष पर यह सौभाग्य की बात है। मैं चाहूंगा कि इस कॉलेज के सबसे पहले प्रिंसिपल की प्रतिमा यहां कैंपस में लगाया जाए। इसके लिए मुझे बड़ी खुशी होगी। इस मौके पर एक स्मारिका का विमोचन किया गया।

बच्चों का कल्चरल प्रोग्राम

इनॉगरेशन करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड ) एस.के सिन्हा ने इसके और बेहतर भविष्य की कामना की। इसमें शत्रुघ्न सिन्हा सहित कई एल्युमिनाई उपस्थित थे। इसमें एक्स सेंट्रल मिनिस्टर यशवंत सिन्हा, एक्स चीफ सेक्रेट्री नवीन कुमार व अन्य उपस्थित थे। गेस्ट आफ ऑनर के रूप में ये उपस्थित थे। इस अवसर पर एजुकेशन मिनिस्टर वृषिण पटेल, फूड एंड सप्लाई मिनिस्टर श्याम रजक और मुख्य सचेतक विरोधी दल अरूण कुमार व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर कल्चरल प्रोग्राम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीता। क्लासिकल म्यूजिक की धुन पर इस स्कूल के बच्चों ने एक अनुपम प्रस्तुति दी। वहीं बच्चों के द्वारा एक ग्रुप सांग व अन्य कार्यक्रम पेश किया गया। इसे स्कूल के अलुमनाई और उपस्थित लोगों ने सराहा।