पटना (ब्यूरो)। शहर के वीआईपी सड़कों में से एक बेली रोड की विभाग की ओर से अनदेखी की जा रही है, यह सड़क जानलेवा है कई जगह सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। इस सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह विभाग की लापरवाही है जो वाहन सवार गिरकर घायल हो जाते हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने डाक बंगला चौराहा से लेकर आशियाना मोड़ तक घूम-घूम कर निरीक्षण किया तो पाया कि मेनहोल के ढक्कन के आसपास सड़क ऊपर कर दिया गया है मेनहोल का ढक्कन नीचे हो गया है जिस कारण सड़क पर गड्ढे हैं। आज दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में पढि़ए बेली रोड पर कहां-कहां गड्ढे से हो रही परेशानी।

50 कदम पर 10 गड्ढे
सरदार पटेल भवन, पुलिस मुख्यालय के पास मात्र 50 कदम की दूरी पर 10 गड्ढे बन गए हैं। ये गड्ढे इतने पास-पास हैं कि राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है। रात में चलना तो और खतरनाक हो गया है। जब तक वह लोग संभलते हैं तब तक दूसरा गड्ढा आ जाता है और लोग अनबैलेंस होकर गिर जाते हैं।

बाइक सवार हो रहे घायल
हड़ताली रोड के पास भी ऐसे कई गड्ढे आपको देखने को मिल जाएगा। ऐस गड्ढे में कई बार बाइक सवार गिरकर घायल हो जाते हैं। कई बार तो हॉस्पिटल तक जाने की नौबत आ जाती है।

विभाग को नहीं है चिंता
पटना संग्राहलय के पास भी कई गड्ढे हैं जो गति अवरोधक का तो काम करते ही हैं। लेकिन मौत को भी दावत देते हैं बिस्कोभवन में काम करने वाले एक कर्मचारी ने अपनी नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मैं सगुना मोड़ के पास रहता हुं। डेली आते जाते देखता हुं कि कई लोग गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं। लोगों को मालूम ही नहीं है कि इसकी शिकायत कहां करू। पथ निर्माण विभाग पुरी तरह से बेपरवाह है।

चल रहा है दुरुस्ती का कार्य
पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है। निर्देशित किए हैं। ठीक करने का काम भी तेजी से चल रहा है। जल्द ही बचे जगहों को ठीक कर दिया जाएगा।