पटना ब्यूरो।
पटना के आयुर्वेदाचार्य, समाजसेवी एवं लंगरटोली स्थित दूबे क्लिनिक के निदेशक डॉ। सुनील कुमार दूबे की ओर से दूबे गली में आयोजित अलायना जन्मोत्सव कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता रजा मुराद ने आकर चार चांद लगा दिया। उनके एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में फैंन्स पहुंचे। मुबारकबाद की गीतों से दूबे गली गूंज उठा। रजा मुराद ने अलायना को आशीर्वाद देते हुए लम्बे जीवन की दुआ की। उन्होंने कहा कि बेटियां सही मायने में ईश्वर का वरदान हैं। आज बेटियां जीवन के सभी क्षेत्रों में परचम लहरा रही है। इस अवसर पर डॉ। सुनील कुमार दूबे ने कहा कि एक
बुलावे पर रजा मुराद आ गए इसके लिए धन्यवाद। मौके पर उषा दूबे, रिंकी दूबे, डॉ। साजन,सागर दूबे, साहिल,अंजनी झा,भोला झा, रामराज तिवारी बबलू तिवारी, पी.एम.सी.एच। के उपाधीक्षक डॉ। अशोक कुमार, पीरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम, कदमकुआं थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।