- लाश मिलने के तीसरे दिन भी पुलिस नहीं कर सकी पहचान

- सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से हो रही बक्सा फेंकनेवालों की खोज

PATNA :

अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के समीप स्टील के बक्से में मिली युवती की लाश की गुत्थी तीसरे दिन भी अनसुलझी रह गई। युवती की पहचान नहीं होने से तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। कई सवालों से पुलिस की भी परेशानी बढ़ती जा रही है।

ऑनर किलिंग या दरिंदगी

युवती के शरीर पर गंभीर चोट मिलने के बाद सवाल उठ रहा है कि यह हत्या है या हादसा? युवती कौन और कहां की है? मामला कहीं ऑनर कि¨लग का तो नहीं? कहीं युवती द¨रदगी का शिकार तो नहीं हुई? पुलिस सभी ¨बदुओं पर छानबीन कर रही है।

अभी तक नहीं हो सकी पहचान

थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि तीसरे दिन भी बक्से में मिली युवती की लाश की पहचान नहीं हो सकी। कोई खोज खबर भी लेने नहीं आया। युवती को ठिकाने लगानेवालों ने नये बक्से का प्रयोग किया है। ऐसे में पुलिस को शक है कि ऑनर कि¨लग या दुष्कर्म करनेवालों ने योजनाबद्ध तरीके से युवती की हत्या कर लाश को बक्से में बंद करके लावारिस फेंका होगा। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखकर बक्सा फेंकनेवालों तक पहुंचने के लिए वैज्ञानिक तरीके से पड़ताल की जा रही है।