पटना (ब्यूरो)। पटना के बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज गुंडों का कॉलेज बनता जा रहा है। शुक्रवार को एएन कॉलेज ग्राउंड में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के फोटो जर्नलिस्ट मनीष कुमार और रिपोर्टर विकास कुमार के साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई। घटना के उपरांत मनीष और विकास घायल हो गए। पूरी घटना दिन के करीब एक बजे की है। मनीष को मुंह के पास मुक्का मारकर जख्मी कर दिया गया। जानकारी हो कि गत 28 दिसंबर को एएन कॉलेज कैंपस में एक ब्लैक स्कार्पियो से इंटर के छात्र कवि कुमार और प्रणव रंजन गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। एक जनवरी को कवि कुमार की मौत हो चुकी है। इसी घटना का फॉलो-अप करने मनीष और विकास कैंपस में गए थे। मारपीट के दौरान विकास कुमार का मोबाइल छीनकर फोटो डिलीट कर दिया गया और मनीष से मोबाइल छीनने का असफल प्रयास किया गया।

20 लड़कों ने घेरकर मारा
मनीष और विकास वापस एएन कॉलेज कैंपस स्थित श्रीकृष्णापुरी थाना पहुंचे और अज्ञात छात्रों पर जानलेवा हमला करने और मोबाइल छीनने का मामला दर्ज कराया है। पीडि़त मनीष ने बताया कि यह उनके उपर जानलेवा हमला था। हालांकि किसी को परेशान करना या टारगेट करने जैसी कोई बात नहीं थी। जब मैं वहां पहुंचा तो वहां पर कुछ लड़के आपस में मारपीट कर रहे थे और तभी उनमें करीब 20 की संख्या में लड़के स्पोर्टस ग्राउंड से मेरी ओर स्पोर्टस ग्राउंड के स्टेज के पास आए और जमकर मारपीट की। खुद को पत्रकार बताने के बाद भी यह घटना घटी। इससे पहले लड़कों के साथ एक बुजुर्ग व्य1ित ने इन लड़कों को भड़काया था। इसके बाद ये सभी मारने के लिए दौड़े और गाली-गलौज भी की।

दोषियों पर होगी कार्रवाई
पूरी घटना को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने एएन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। प्रवीण कुमार से सवाल किया। उन्होंने कहा कि घटना के व1त वे कैंपस में मौजूद नहीं थे। वीसी की ओर से एक मीटिंग थी, वे उसमें शामिल थे। लेकिन घटना दु:ख है। मामले में यदि जो भी दोषी होंगे, उनके उपर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मामला दर्ज होने के बाद श्रीकृष्णापुरी के एसएचओ मो। चांद परवेज ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के संपादकीय प्रभारी डॉ। उज्ज्वल कुमार घटनास्थल का मुआयना किया।

यूनियन ने जताया आक्रोश
इस पूरे मामले को लेकर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से आक्रोश व्य1त किया गया है। यूनियन के अध्यक्ष आकाश कुमार ने कहा कि पत्रकार समाज के लिए काम करते हैं और खबरों के संग्रह के लिए वे कई प्रकार की कठिनाइयों से रोजाना जूझते हैं। इस दौरान पत्रकारों को कई बार विरोध और अप्रत्याशित घटनाओं का सामना करना पड़ता है। यह दुखद है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के पत्रकारों पर हमले की निंदा करते हैं और जिन्होंने भी हमला किया है, उन्हें सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। न्याय मिलना चाहिए। इस मौके पर रजनीश कुमार आर्य, मुकुंद कुमार सिंह, सोनू किशन आदि उपस्थित रहे। सभी ने पत्रकारों पर हो रहे हमलों की निंदा की।

घटना के दोषियों की पहचान की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में लिखित सूचना प्राप्त हुई है।
- मो। चांद परवेज, थाना प्रभारी श्रीकृष्णापुरी