पटना ब्‍यूरो। स्कूली शिक्षा को आगे ले जाने और क्वालिटी एजुकेशन देने में प्राइवेट स्कूलों का बड़ा योगदान है। हालांकि संचालन और अन्य समस्याओं को लेकर मुद्दे सामने आते रहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए हमेशा ही प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन सक्रिय भूमिका में सामने आता रहा है। इसी कड़ी में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने डप्टी चीफ मिनिस्टर सम्राट चौधरी से मुलाकात की। बिहार के निजी विद्यालयों में शिक्षा विभाग के पाधिकारियो द्वारा लगातार परेशान करने की शिकायत की गई और उनसे जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने की मांग भी की गई।

आज होगा राज्य सम्मेलन
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से अगामी 25 फरवरी को एसोसिएशन के तत्वधान में वीरचंद पटेल पथ पर रविंद्र भवन में राज्य सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में शिक्षकगण और एसोसिएशन के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। इस खास सम्मेलन में एसोसिएशन की ओर से डिप्टी सीएम को भी आमंत्रित किया गया है। मुलाकात के दौरान एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर उमेश प्रसाद सिंह एवं प्रधान कार्यालय सचिव फौजिया खान के साथ बिहार सरकार के नव नियुक्त डिप्टी चीफ मिनिस्टर सम्राट चौधरी को बधाई दी।