पटना (ब्यूरो)। उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और नगर विकास विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही देर शाम उन्होंने एनएमसीएच जाकर डेंगू वार्ड का निरीक्षण भी किया।
स्वास्थ्य विभाग और नगर विकास विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव ने निर्देश दिए कि डेंगू से बचाव के लिए विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाएं। उन्होंने दोनों विभागों को अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिए। नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को उन्होंने निर्देश दिए कि फाङ्क्षगग करने वाले वाहनों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही साफ-सफाई के लिए अभियान भी चलाया जाए। उन्होंने कहा कचरा प्रबंधन, एंटी लार्वा फाङ्क्षगग तथा जांच कर निरंतर दवा वितरित करने में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।

घरों में साफ-सफाई की अपील
स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कालेज अस्पतालों के साथ ही अन्य श्रेणी के अस्पतालों में भी डेंगू बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने नागरिकों से भी अपील की है कि अपने घरों में और आसपास पूर्ण साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। घरों के कूलर, टैंक, ड्रम, बाल्टी में पानी जमा करके न रखे। अनुपयोगी वस्तुएं जैसे टीन के डब्बे, कांच एव प्लास्टिक के बोतल, नारियल के खोल, पुराने टायर आदि नष्ट कर दें जिससे पानी में लार्वा जन्म न ले पाए। बैठक में स्वास्थ्य के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ङ्क्षसह, नगर विकास के प्रधान सचिव आनंद किशोर के साथ दूसरे कई पदाधिकारी मौजूद रहे।