- घरों में भक्त कर रहे नवरात्र का पाठ, तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की उपासना आज

- दीप दान व पूजा अर्चना के लिए शक्तिपीठ व मंदिरों में जुट रहे भक्त

PATNA :

नवरात्र के दूसरे दिन यानी रविवार को भक्तों ने देवी के द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी की उपासना की। सोमवार को भक्त देवी के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की उपासना करेंगे। घरों में भी भक्त नवरात्र का पाठ कर रहे हैं।

श्रद्धापूर्ण माहौल में प्रारंभ दुर्गा पूजा के दूसरे दिन शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी व सिद्धपीठ छोटी पटनदेवी, अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर, काली स्थान में सुबह से ही श्रद्धालु भगवती के दर्शन के लिए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लाइन में लग गए।

शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी में महंत विजय शंकर गिरी, सिद्धपीठ छोटी पटनदेवी में महंत अभिषेक अनंत द्विवेदी, विवेक द्विवेदी व सीताराम पांडे, अगमकुआं शीतला माता मंदिर में पुजारी जयप्रकाश पुजारी, पंकज पुजारी, अमरनाथ बबलू, मनोज श्रीमाली उर्फ छोटू पुजारी, मच्छरहटृटा स्थित काले हनुमान मंदिर में पुजारी राजेश मिश्र की देखरेख में भगवती की अराधना जारी है। शक्तिपीठ व देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ दीप दान व पूजा अर्चना के लिए जुट रही है। वहीं मारूफगंज स्थित बड़ी देवी व महाराजगंज में भी धार्मिक अनुष्ठान जारी है।