- टेंपो विवाद के छठे दिन विरोधी गुट ने दिया घटना को अंजाम

PATNA : टेंपो लगाने को लेकर उठे विवाद में मौसरे भाई के झगड़े को समाप्त करने को लेकर विरोधी गुट ने दीपक उर्फ पगलवा की हत्या शनिवार को आलमगंज थाना क्षेत्र के महावीर घाट मार्ग में कर दिया था। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के विपक्षी गुट को इस बात का डर था कि दीपक उर्फ पगलवा उनलोगों की हत्या कर देगा। इसी डर से दूसरे गुट विश्वकर्मा साव ने षडयंत्र के तहत तीन भतीजा व एक भांजा के साथ मिल कर शनिवार को 11.30 बजे अनुमंडल कार्यालय से 200 गज की दूरी पर चाय दुकान में दीपक उर्फ पगलवा को ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दिया। मृतक की पत्नी मधु देवी के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर हत्याकांड की छानबीन कर रही है। बड़ी पटन देवी गड्ढा निवासी मधु ने बताया कि खड़ा कुआं निवासी विजय साव का पुत्र विक्की उर्फ कोबरा मृतक पति दीपक का मौसेरा भाई है। लगभग छह दिन पूर्व मौसेरे भाई का मां संतोषी गली में रहनेवाले विश्वकर्मा साव, भतीजा कालिया, पवन, ढ़ारी तथा भांजा विक्की उर्फ तेतरहवा से टेंपो लगाने को लेकर विवाद हुआ था। मौसेरा भाई कोबरा ने दीपक उर्फ पगलवा को इस बात की जानकारी देकर सुलहनामा कराने को कहा। मृतक की पत्नी ने बताया कि जन्माष्टमी की रात पति इनलोगों के घर जाकर समझौता का प्रस्ताव दिए। जहां उनलोगों से बहस हो गई। दीपक ने घर आकर पत्नी को बताया कि पांचों आरोपितों ने उसे देख लेने की धमकी दी है। आलमगंज पुलिस ने प्रथम ²ष्टया वैज्ञानिक जांच में पाया है कि बहस के बाद विश्वकर्मा साव गुट को विश्वास हो गया था कि दीपक उन्हें कभी भी मौत के नींद सुला सकता है। इसी डर से विश्वकर्मा गुट ने दीपक को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिया। पत्नी ने आलमगंज पुलिस को बताया है शनिवार को महावीर घाट से 50 गज उत्तर मुकेश पासवान के चाय दुकान पर खड़ा कुआं निवासी विश्वकर्मा साव के इशारे पर भतीजा कालिया, पवन, ढ़ारी तथा भांजा विक्की उर्फ तेतरहवा ने पति की गोली मार हत्या कर दिया है।