पटना ब्‍यूरो । राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में रेलवे से सम्बद्ध स्थायी संसदीय समिति और पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश के बीच मंगलवार को पटना में एक बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में रेलवे से सम्बद्ध स्थायी संसदीय समिति के सदस्य सांसद कौशलेन्द्र कुमार, सांसद नरहरि अमीन, सांसद अजित कुमार भुइंया, सांसद खीरू महतो एवं सांसद डॉ। प्रशांत नंदा भी उपस्थित शामिल हुए। बैठक में पूर्व मध्य रेल में यात्री सुविधा के विकास सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की की गई। बैठक के प्रारम्भ में महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने सांसद एवं रेलवे से सम्बद्ध स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष राधामोहन सिंह एवं उपस्थित माननीय सासंदों का स्वागत किया। बैठक के दौरान पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं जैसे फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्मों का उच्चीकरण, प्लेटफार्म शेड का निर्माण, स्टेशनों पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने सहित अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही अमान परिवर्तन, दोहरीकरण, नई लाइन सहित विभिन्न निर्माण परियोजनाओं पर भी विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया। बैठक में रेलवे के डिजिटलीकरण पर विशेष रूप से बल दिया गया।