पटना ब्‍यूरो। होली को लेकर दूर दराज से लोगों का अपने स्वजनों के पास आने का सिलसिला प्रारंभ है। इस दौरान साइबर ठग भी साइबर क्राइम को लेकर हर तिकड़म आजमा रहे हैं। इसे देखते हुए जिला साइबर सेल ने होली को लेकर लोगों से जागरूक और सावधान रहने की अपील की है। साइबर थानाध्यक्ष और डीएसपी चांदनी सुमन ने जिले के लोगों से आन लाइन पेमेंट करने के दौरान सावधान एवं सतर्क रहने के साथ जागरूक रहने की अपील की है।

डीएसपी चांदनी सुमन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यदि आप कोई दुकान चलाते हैं या कोई भी बिजनेस करते है। इस दौरान कोई व्यक्ति आपसे आ कर कैश मांगे और कहे कि मुझे कोई इमरजेंसी है, कैश दे दीजिए, हम आपको आनलाइन अकाउंट में पैसा मंगवा देते है, उसी समय समझ जाइए, वो व्यक्ति आपके साथ फ्राड कर रहा है, वो खुद से पैसा अपने फोन से न भेज कर कहीं और से फ्राड कर के, आपके अकाउंट में फ्राड का पैसा मंगवा लेगा और बाद में एफआईआर होने पर आपके अकाउंट में वो पैसा होल्ड हो जायेगा। किसी भी अंजान व्यक्ति को बड़ी रकम कैश में नहीं दें, अन्यथा आप फ्राड के शिकार हो सकते है। इसलिए, जागरूक रहें, सतर्क रहें।

डीएसपी ने कहा कि साइबर ठग हर दिन लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है। इसलिए सावधानी एवं जागरूकता आवश्यक है। इन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि यदि कोई पुलिस वाला बन कर आपको यह बोलता है कि आपका बच्चा किसी केस में फंस गया है, जैसे कि रेप केस या फिर ड्रग केस में, जल्दी से इस अकाउंट में पैसा भेजिए और आपको डराने के लिए उधर से बच्चे की कोई आवाज की क्लिप सुनाएगा, ऐसा लगेगा की आपका ही बच्चा है, आप परेशान हो कर पैसा भेज देंगे, और बाद में आपको पता चलेगा कि आपका बच्चा सुरक्षित है।

इस स्थिति में लोगों को ये सावधानी बरतनी चाहिए कि जब भी ऐसा काल आए तो, जानिए कि ज्यादातर वो इंटरनेशनल नंबर प्रयोग करते हैं। ऐसे में आपको ये काल उठाना नहीं है और उठा भी लिए तो जैसे ही ऐसा कुछ सुने तो फोन तुरंत काट दें और पहले अपने बच्चे से बात करे और बच्चा फोन नहीं भी उठाता है, तो घबराए नहीं, नजदीकी थाना में जाकर इसकी सूचना दें और बच्चे के काल का इंतजार करें, किसी भी हाल में उसको पैसा ट्रांसफर ना करें।