पटना ब्यूरो। डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना रखने वाले बच्चों के लिए पैसों की दिक्कत अब बाधा नहीं बनेगी। जेईई और नीट की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान करियर प्वाइंट ने टैलेंट सर्च टेस्ट (सीपी स्टार) की घोषणा कर दी है। बिहार के कई जिलों में इस टेस्ट का आयोजन अक्टूबर में किया जाएगा। इस टेस्ट में आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चे भाग लेंगे। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को जेईई और नीट की तैयारी में आकर्षक स्कॉलरशिप दी जाएगी। मंगलवार को करियर प्वाइंट के पटना सेंटर पर केक काटकर सीपी स्टार टेस्ट की घोषणा की गयी।
इस मौके पर संस्थान के एकेडमिक सलाहकार और आईआईटी मुंबई से बीटेक राजेश कुमार ने बताया कि करियर प्वाइंट का यह स्कॉलरशिप देशभर में पिछले तीस सालों से लगातार चल रहा है। इससे लाभान्वित होकर हजारों बच्चों ने अपने सपने पूरे किये हैं। अब बिहार में भी इस टेस्ट से मेधावी छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। आईआईटी बीएचयू से बीटेक
शिक्षक प्रभात कुमार तिवारी ने कहा कि जिस कोर्स के लिए बच्चे कोटा में लाखों रुपए खर्च करते हैं, इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चे वही कोर्स यहां काफी कम खर्च में पूरा कर लेते हैं। मेधावी विद्यार्थी की पूरी फीस ही माफ हो जाती है। फिजिक्स के विभागाध्यक्ष डा सुभाष ने बताया कि इसमें भाग लेने वाली लड़कियों को विशेष सुविधा दी जाती है।