पटना(ब्यूरो)। पटना मेट्रो का स्टेशन नेहरू पथ (बेली रोड) के उत्तर अभियंता नगर के पास बनेगा। इसके लिए सड़क के उत्तरी भाग में बने नाले को भरने का काम शुरू कर दिया गया है। इस कारण लोग बारिश के दिनों में भीषण जलजमाव की आशंका से सहमे हुए हैं। हालांकि, मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि जलजमाव की समस्या नहीं हो, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है। वहां दोनों ओर के नाले को डायवर्ट किया जाएगा। मोटर पंप से पानी निकाला जाएगा। स्टेशन निर्माण पूर्ण होने के बाद फिर से पुरानी व्यवस्था बहाल की जाएगी। उस स्थल का अध्ययन कर जलनिकासी की व्यवस्था की योजना बना ली गई है। पथ निर्माण निभाग और दानापुर नगर परिषद से नाला बंद किए जाने और वैकल्पिक व्यवस्था की अनुमति ले ली गई है।

बारिश होने के बाद हो जाएगा जलजमाव
नाला भरे जाने से स्थानीय लोग बारिश के मौसम में जलजमाव को लेकर सशंकित हैं। क्योंकि इस नाले में कई मोहल्ले का पानी गिरता है। दानापुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत करा दिया गया है। मेट्रो का ध्यान भी आकृष्ट कराकर यथाशीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था का आग्रह किया गया है। मेट्रो के तरफ से एनओसी ली गई है। बारिश होने के बाद इस नाले पर पानी का दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में उच्च क्षमता के पंप और पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने पर जलजमाव होना तय है। दानापुर नगर परिषद प्रयासरत है कि जलनिकासी की वैकल्पिक व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए।

बेलीरोड के दोनों तरफ है खुला नाला
सगुनामोड़ से दानापुर नहर तक बेली रोड के दोनों तरफ खुला नाला है। नाले का पानी दानापुर नहर में गिरता है। बेली रोड के उत्तर भाग का नाला बंद किए जाने से जलनिकासी व्यवस्था पूर्णरूप से बंद हो गई है। मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि वहां पर दक्षिण ओर के नाले से वह नाला मिला हुआ है।