-कोरोना बढ़ने के कारण परीक्षा तत्काल प्रभाव से स्थगित

PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 25 अप्रैल को होने वाली पंचायत अंकेक्षक की प्रारंभिक परीक्षा रद कर दी गई है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मंगलवार को यह निर्णय लिया गया। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि चार जिलों में पंचायत अंकेक्षक की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित होनी थी। परीक्षा के लिए पटना, गया, मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर में केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर लगभग 30 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। उन्होंने कहा कि परीक्षा का संचालन पूरी तरह कोरोना नियमों के अनुपालन के साथ कराने को कहा गया था। कोरोना बढ़ने के कारण परीक्षा को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। नई परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

सहायक इंजीनियर का इंटरव्यू संपन्न

आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि गंभीर चुनौती के बावजूद बीपीएससी सीमित संसाधन में कई परीक्षा का आयोजन और परीक्षाफल का प्रकाशन तेजी से किया है। आयोग की ओर से सहायक अभियंता के 1257 पदों के लिए कुल 3107 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 22 फरवरी से 19 अप्रैल तक संपन्न कराया गया। इसमें हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों का पहले रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना जांच की गई। इनमें 67 अभ्यर्थी संक्रमित मिले, जिनका साक्षात्कार मई में होगा। बीपीएससी की 64वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए कुल 3799 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार संपन्न हो चुका है। अब इनके परीक्षाफल प्रकाशन की प्रक्रिया की जा रही है।