PATNA : मगध महिला कॉलेज में नए सत्र में छात्राएं नियमित कोर्स के साथ साथ आठ सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकेंगी। यहां पिछले सत्र में भी छह नए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए थे। इस कवायद का मकसद छात्राओं को हुनरमंद बनाना है।

कॉलेज की प्राचार्या प्रो.शशि शर्मा ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्राओं में हुनर विकसित करना समय की मांग है। कालेज में शुरू किए गए कोर्स छात्राओं को आफलाइन मोड में पूरे करने होंगे। इसके पीछे वजह इन कोर्स में प्रैक्टिकल पक्ष ज्यादा होना है। ऐसे में नियमित कक्षाएं शुरू होने के बाद ही छात्राएं ये कोर्स कर सकेंगी।

ये हैं आठ सर्टिफिकेट कोर्स

फाइन आर्ट सर्टिफिकेट कोर्स में चार विषय हैं। इसमें मधुबनी पें¨टग, ब्लॉक पें¨टग, टिकुली आर्ट, जूट, क्राफ्ट एंड डिजाइन शामिल हैं। ग्राफिक एंड वेब डिजाइ¨नग कोर्स बीसीए विभाग द्वारा चलाया जायेगा। वहीं, आफिस मैनेजमेंट कोर्स बीबीए विभाग द्वारा संचालित होगा। दोनों कोर्स छह महीने के होंगे। कोर्स पूरा करने पर छात्राओंको प्रमाणपत्र दिया जाएगा। पिछले साल दो सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की गयी थी। इन कोर्स में प्रवेश के लिए कोई एंट्रेंस टेस्ट नहीं होगा। फ‌र्स्ट कम फ‌र्स्ट सर्व की तर्ज पर नामांकन लिया जाएगा।