पटना ब्‍यूरो। जो पांच सालों तक चुनाव के आने का इंतजार करते हैं। इसके बाद जमानत राशि का कहीं से भी जुगाड़ करके भर देते हैं अपना नामांकन पत्र। लेकिन इनमें ज्यादातर जो उम्मीदवार होते हैं वे बूरी तरह से न केवल हारते हैं बल्कि चुनाव में इनकी जमानत जब्त होती है सो अलग। कुछ ऐसे उम्मीदवार भी है जिन्हें अपने घर परिवार के लोग भी वोट नहीं करते हैं। जो खासा चर्चा और मजाक का विषय भी बनता है।


एक दूसरे को हराने और वोट काटने के लिए डम्मी कैंडिडेट होते हैं खड़ा

बहुत बार अपनी जीत हार से ज्यादा महत्वपूर्ण रणनीति होती है। जिसके तहत अपने विरोधियों के खिलाफ उन्हीं के स्वजातीय उम्मीदवार को खड़ा कर दिया जाता है। ताकि उस सोसायटी के कुछ वोट कट जाए और इस मामले में उन्हें कुछ राहत मिल जाए। पिछली बार आप पटना के जहानाबाद का ही उदाहरण ले लें। सुरेंद्र यादव के खिलाफ जदयू ने चंद्रेशवर प्रसाद चंद्रवंशी को खड़ा किया गया था। इस चुनाव में सुरेंद्र यादव का पलड़ा भारी था। लेकिन अंत समय में सुरेंद्र यादव के ही एक स्वाजातीय उम्मीदवार ने खड़ा होकर कुछ वोट काट कर उनका सारा खेल बिगाड़ दिया था। सुरेंद्र यादव 2019 के लोक सभा चुनाव में काफी कम मतों से हारें थे।

पटना साहिब क्षेत्र का दिलचस्प रहा है इतिहास

पटना साहिब के बारे में
बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट पर 2014 में हुए चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत हासिल की थी। उन्हें 4,85,905 वोट मिले और 2,20,100 वोट पाकर दूसरे पायदान पर कांग्रेस के कुणाल सिंह रहे थे।
2008 तक पटना में एक ही संसदीय सीट थी, लेकिन इसी साल परिसीमन होने के बाद यहां दो सीटें बनाई गई थीं। जिनके नाम पटना साहिब और पाटलीपुत्र हैं।
पटना साहिब लोकसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी। 1957 से 2004 तक यह सीट पटना थी। 2009 में भी टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने विजय कुमार को हराया था।
बिहार की पटना साहिब सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला हुआ था।
पटना साहिब लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की छह सीटें आती हैं, जिनमें बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब और फतुहा शामिल हैं।

2019 लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार और उन्हें मिले वोट

रवि शंकर प्रसाद

बीजेपी
607,506
62.17

शत्रुघ्न सिन्हा

कांग्रेस
322,849
33.04

निमेश शुक्ला

निर्दलीय
9,319
0.95

जावेद

निर्दलीय
5,446
0.56

रानी देवी

निर्दलीय
5,255
0.54

अखिलेश कुमार

एडीपी
3,766
0.39

विष्णु देव

निर्दलीय
3,515
0.36

अशोक कुमार गुप्ता

निर्दलीय
3,447
0.35

अरविंद कुमार

निर्दलीय
2,806
0.29

कुमार रौनक

निर्दलीय
2,575
0.26

अमित कुमार गुप्ता

निर्दलीय
1,572
0.16

महबूब आलम अंसारी

बीएमएफ
1,483
0.15

राजेश कुमार

जेएनपी
1,437
0.15

सुमित रंजन सिन्हा

एसएस
1,424
0.15

रीता देवी

वीआईपी
1,290
0.13

प्रभाष चंद्र शर्मा

वीएसपी
1,272
0.13

अनामिका कुमारी

एसयूसीआईसी
1,220
0.12

बसंत सिंह

बीजेकेडीडी
1,027
0.11