पटना(ब्यूरो)। जैसे-जैसे डिजिटल पीढ़ी बड़ी हो रही है, इमोजी वाले टेक्स्ट का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है। कई रिपोर्ट की मानें तो हर दिन इमोजी के आदान-प्रदान का आंकड़ा अरबों में है। एक तरह से हम इमोजी युग में हैं, जहां बातचीत का आधार ही कहना कम ज्यादा समझने का सिद्धांत हैं। वल्र्ड इमोजी डे पर हमने जाना पटनाइट्स कैसे लेते हैं इमोजी को। पढि़ए रिपोर्ट

इमोजी बिना असरदार नहीं संदेश

युवाओं की नजर में इमोजी के बिना भेजे गए मैसेज तुलनात्मक रूप से कम असरदार होते है। एक हालिया शोध में पाया गया है कि 67 फीसदी युवा ऐसे व्यक्ति को संदेश भेजते समय ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं, जो उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रह इमोजी को समझते हैं। युवाओं की मानें तो समय इतना नहीं होता कि आप शब्दों को गढ़कर अपनी फिलिंग बयां करें, लेकिन इमोजी जारों शब्दों को पूरा करता है। आपकी फिलिंग को दर्शाया जाता है।

बाजार में भी इमोजी का क्रेज

पटनाइट्स के फैशन में भी इमोजी काफी लोकप्रिय है। आज फैशन जगत में देखें तो इंस्पायर्ड इमोजी वाले ड्रेस व गिफ्ट की डिमांड बढ़ी है। बच्चे व महिलाएं ज्यादातर घरों में सकून देने वाले इमोजी फ्रि ंट वाले ड्रेस पसंद कर रहे हंै। वहीं इमोजी फ्रि ंट कप्स एंड बाउलस भी गिफ्ट आइटम देने का प्रचलन हाल के दिनों में बढ़ा है। इतना ही नहीं बेडशीट, पिलो कवर हो या प्लांटस पॉट भी इमोजी वाले बाजार में छाए हुए हैं।

खुशी के आंसू निकलने वाला इमोजी सबसे लोकप्रिय

इमोजीपीडिया के अनुसार इस साल लोकप्रिय इमोजी में खुशी के आंसू, खूब रोता हुआ चेहरा बराबरी पर चल रहा है। टेक विशेषज्ञ मानते हैं कि इमोजी इस पर ज्यादा केंद्रित होती है कि यूजर किसी संवाद के दौरान खुद की भावनाओं को कैसे दिखाना चाहता है। यह बिल्कुल वैसे ही है, जैसे रूबरू बातचीत के दौरान हम अपनी आंखों, भौहों आदि से भाव जाहिर करते है। फेसमोजी कीबोर्ड की स्टेट ऑफ इमोजी रिपोर्ट 2023 के अनुसार फेस विद टियर्स आफ जाय यानि हंसते हुए आंखों से खुशी के आंसू निकलना वर्चुअल जगत में सबसे लोकप्रिय इमोजी है। वहीं रोलिंग आन द फ्लोर लॉफिंग हंसते हुए जमीन पर लुढ़कना इमोजी को यूजर्स दूसरे स्थान पर सर्वाधिक पसंद करते हैं। रिपोर्ट में धड़कता दिल, पिंक हार्ट और हाथ जोडऩेवाले इमोजी सहित प्रमुख 20 इमोजी शामिल है।

गल्र्स की फेवरिट इमोजी

स्माइलिंग फेस विद हार्ट आइज, किस मार्क, ओके हैंड, लाउडली ड्राइंग फेस, बीमिंग फेस विद स्माइलिंग आइज, थम्स अप, रेड फेस, कोल्डेड हैंड और स्माइलिंग फेस विद सन ग्लासेस।

पटना की प्रसिद्ध क्लिनिकल साइकेट्रिस्ट सरिता शिवांगी का कहना है कि इमोजी का हमारे जीवन पर सकारात्मक व नकारात्मक दोनों प्रभाव पड़ रहा है। यदि आप इमोजी को समझते हैं, जिसे भेज रहे हैैं, वह भी उस इमोजी के बारे में जानता है तो आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा पैदा कर देगी, लेकिन वहीं आप इमोजी से वाकिफ नहीं है किसी के साथ कुछ गलत हुआ है आपने भेज दी सामने वाला उसे समझता है तो क्लेश होना तय है। ऐसे में भेजने से पहले इमोजी के मतलब को समझना जरूरी है।

सेकेंड में बयां कर सकते है अपनी फीलिंग

पटना वीमेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन कर रही पलक का कहना है कि आज इतना समय नहीं होता कि बड़ी-बड़ी बातें लिखकर अपनी फीलिंग को शेयर किया जा सके। इमोजी एक झटके में हमारे सुख-दुख, हंसने रोने का एहसास सामने वाले को करा देता है। कॉलेज, मार्केट या किसी के बीच में है तो एक क्लिक में आप किसी को अपनी व्यस्तता बता सकते हैं। रही बात सबसे ज्यादा मैं कौन सी इमोजी यूज करती हूं तो आंखों से खुशी के आंसू निकलने वाला।

इमोजी ने तो पूरी तरह से बदल दी मेरी जिंदगी

पटना विमेंस कॉलेज की साइकोलॉजी आनर्स की छात्रा नित्या को स्माइलिंग फेस विद हार्ट आइज ज्यादा पसंद है। नित्या बताती है कि पहले मैं इमोजी का मतलब समझ नहीं पाती थी। फ्रेंड्स भेजते थे तो उसका रिप्लाई मैं उनसे ही पूछकर करती थी। क्लास में रहने के दौरान तो रिप्लाई बिल्कुल नहीं कर पाती थी, परंतु अब ऐसा बिल्कुल नहीं है। आज इमोजी के साथ मैं बहुत फेमिलियर हूं। फेसबुक हो या इंस्टाग्राम मैं ज्यादा लिखने पसंद नहीं करती हूं इमोजी के इस्तेमाल के बाद से।