पटना (ब्यूरो)। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने पीजी सत्र को नियमित करने की तैयारी आरंभ कर दी है। कुलपति प्रो। आरके ङ्क्षसह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डा। महेश मंडल ने पीजी थर्ड एवं फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा के लिए फार्म भरने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पीजी थर्ड सेमेस्टर 2021-2023 एवं फोर्थ सेमेस्टर 2020-2022 के विद्यार्थी परीक्षा प्रपत्र विश्वविद्यालय के पोर्टल श्चश्चह्वश्चशठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.द्बठ्ठ पर जाकर भर सकते है। बिना विलंब शुल्क के साथ 28 जनवरी से तीन फरवरी 2023 तक भरे जाएंगे। 100 रुपये विलंब के साथ छह फरवरी तक परीक्षा फार्म भरे जा सकते हैं। दोनों कोर्स की प्रायोगिक परीक्षा अपने-अपने पीजी विभाग में आयोजित होगी। इसके लिए जल्द ही विवि की ओर से तिथि घोषित की जाएगी।

परीक्षा शुल्क

पीजी थर्ड सेमेस्टर के सामान्य व बीसी टू के अभ्यर्थी 900 रुपये एवं बीसी वन तथा एससी-एसटी कोटि के अभ्यर्थी 700 रुपये एवं 100 रुपये विलंब शुल्क के रूप में देने होंगे। फोर्थ सेमेस्टर के सामान्य व बीसी टू कोटि के अभ्यर्थी 1800 रुपये, बीसी वन एवं एसटी-एससी कोटि के अभ्यर्थी 1600 रुपये जमा करेंगे।

28 से भरे जाएंगे बीपीएड प्रथम वर्ष का परीक्षा फार्म

पाटलिपुत्र विवि प्रशासन ने बीपीएड सत्र 2021-23 के प्रथम वर्ष परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर 28 जनवरी से तीन फरवरी तक परीक्षा फार्म बिना विलंब शुल्क के भर सकेंगे। 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ छह फरवरी तक फार्म भर सकते है। सामान्य व बीसी टू कोटि के अभ्यर्थियों को 4320 रुपये व बीसी वन एवं एससी-एसटी कोटि के अभ्यर्थी 2340 रुपये जमा कराएंगे। निर्धारित तिथि के बाद विलंब शुल्क के रूप में 500 रुपये अतिरिक्त लिए जाएंगे।

31 को होगी मेडिटेशन पेपर की परीक्षा

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने बीए एलएलबी दूसरे वर्ष के मेडिटेशन पेपर की परीक्षा की तिथि घोषित की है। परीक्षा नियंत्रक डा। महेश मंडल ने बताया कि 31 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र टीपीएस कालेज में अभ्यर्थी अपने मेडिटेशन पेपर की परीक्षा देंगे।