CCTV के साथ होगी वीडियोग्राफी

इस बार सेंटर पर सीसीटीवी की व्यवस्था है। इसके साथ कदाचार मुक्त एग्जाम कंडक्ट कराने के लिए तमाम सेंटर पर बोर्ड की ओर से वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था है। इस संबंध में बांकीपुर गल्र्स हाई स्कूल की प्रिंसिपल बिलकिस जहां ने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से एग्जाम में किसी भी रूम में हो रही चोरी को हम पकड़ पाएंगे। वहंीं बोर्ड के चेयरमैन राजमणि प्रसाद ने बताया कि हर सेंटर की वीडियोग्राफी की जाएगी। अगर किसी सेंटर पर चोरी होती है और हमें इसकी थोड़ी भी भनक लगती है तो हम फुटेज देखकर ही किसी प्रकार का डिसिजन ले सकते हैं।

Reporting time 9.30AM  

एग्जाम की टाइमिंग सुबह 10 से 1 बजे तक है। लेकिन स्टूडेंट्स को एग्जाम शुरू होने से कम से कम आधे घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होता है। स्टूडेंट्स के लिए 9.30 बजे रिपोर्टिंग टाइम है। क्योंकि 9.45 मिनट पर क्वेश्चन पेपर दे दिया जाएगा। इस संबंध में मिलर स्कूल के प्रिंसिपल राजा राम ने बताया कि 9.30 बजे तक सारे स्टूडेंट्स को एग्जामिनेशन हॉल में बैठा दिया जाएगा। एग्जाम शुरू होने से 15 मिनट पहले क्वेश्चन पेपर पढऩे के लिए दे दिए जाएंगे। उसके बाद 10 बजे से 1 बजे तक एग्जाम होना है।

चोरी करते हुए अगर कोई स्टूडेंट पकड़ा गया तो बोर्ड की ओर से कई तरह की सजा दी जा सकती है।

- एक दिन के पेपर से एक्सपेल्ड किया जा सकता है।

- पूरे एग्जाम से एक्सपेल्ड किया जा सकता है।

- अगले तीन सालों तक के लिए एक्सपेल्ड किया जा सकता है।

- एक्सपेल्ड करते टाइम 2 हजार रुपए की फाइन भी लग सकती है

- तीन महीने के लिए जेल भी हो सकता है।

First सिटिंग - बॉयोलॉजी, 9.45 से 1 बजे तक

सेकेण्ड सिटिंग - फिलॉस्फी, 1.45 से 5 बजे तक

पटना में स्टूडेंट्स  - 1 लाख 71 हजार।

टोटल स्टूडेंट्स - 8 लाख 28 हजार 606

टोटल सेंटर्स    - 762 बिहार भर में

पटना में टोटल सेंटर्स  - 58

एग्जामिनेशन सेंटर तक जाने में रहे ध्यान

- सुबह जल्दी उर्ठं।

- सुबह में किसी तरह की पढ़ाई या रिवीजन करने की कोशिश ना करें।

- सेंटर से घर की दूरी का सही डायरेक्शन अपने पास रखें। अगर संभव हो तो नक्शा बना कर रख ले।

- सेंटर पर जाने के लिए कम से कम दो घंटे पहले घर से निकल जाएं। क्योंकि ट्रैफिक के कारण देर हो सकती है।

- फस्र्ट डे एग्जामिनेशन सेंटर पर जल्दी पहुंचने की कोशिश करें।

- जाने से पहले बॉल पेन, पेंसिल, स्केल आदि को सही से चेक कर लें।

- बॉल पेन और पेंसिल दो या तीन पीस रखें।

- कंफर्टेबल ड्रेस ही पहन कर जाएं।

- पीने का पानी भी साथ में रख सकते हैं।

- सेंटर पर किसी तरह के बैग या थैली लेकर नहीं जाएं।

- सेंटर पर पहुंचने के बाद दूसरों से अधिक बातें ना करें।

- सिर दर्द, पेट दर्द आदि से संबंधित कुछ दवा भी अपने पास रख लें।

खाने का रखें ख्याल

- हेवी फूड ना लें।

- सुबह में कुछ हल्का खा कर ही घर से निकलें।

- ग्लूकोज आदि ले सकते हैं।

- बाहर के खाने को पूरी तरह से एवॉयड करें।

- तली हुई चीज और ऑयली चीजें खाने से बचें।

- एग्जामिनेशन के बीच इमरजेंसी होने पर ही पानी पीएं।

एग्जामिनेशन हॉल में रखें ख्याल

- सेंटर पर कम से कम आधा घंटे पहले पहुंचें।

- अपनी सीट को अच्छी तरह से देख कर बैठ जाएं।

- एग्जाम शुरू होने से पहले आस पास अच्छी तरह से देख लें। कोई कागज आदि हो तो तुरंत एग्जामिनर को खबर करें।

- बैठने के बाद पांच मिनट खुद को रिलैक्स कर लें। इसके लिए पांच मिनट आंख बंद करके खुद को कांसंटे्रट कर सकते हैं।

- आस पास के स्टूडेंट से बात करने की कोशिश नहीं करें।

- क्वेश्चन पेपर मिलने पर उसमें दिया हुआ इंस्ट्रक्शन अच्छी तरह से पढ़ लें।

- हर क्वेश्चन को अच्छी तरह से पढें़।

- क्वेश्चन पढऩे के साथ ही आंसर का डायग्राम अपने दिमाग में बना लें।

- पेंसिल और बॉल पेन को चेक कर लें।

- जो क्वेश्चन पहले आता हो उसे पहले बना लें।

- आब्जेक्टिव क्वेश्चन को अच्छे से पढ़ कर बनाएं क्योंकि इसमें सॉलिड माक्र्स आते हैं।

- लांग क्वेश्चन के लिए अपना टाइम डिसाइड कर लें। ऐसा करने से आपके क्वेश्चन नहीं छूटेंगे।

- रिवीजन के लिए कम से कम 10 मिनट का टाइम रखें।

For your help

कंट्रोल रूम

0612-2227587

0612-2233423

फैक्स नं

0612-2230599

National News inextlive from India News Desk