पटना (ब्यूरो)। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023-27) की तीन और चार जनवरी को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक डा। आनंद मोहन मिश्रा ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि अखिल भारतीय मोटर वाहन संघ की ओर से जारी हड़ताल के कारण उक्त तिथियों को दोनों पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं 13 और 16 जनवरी को आयोजित की जाएंगी। बता दें कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 18 दिसंबर से चल रही है। तीन जनवरी को प्रथम पाली में राजनीति विज्ञान और दूसरी पाली में इतिहास, जंतु विज्ञान, संस्कृत और उर्दू की परीक्षा होनी थी। वहीं चार जनवरी को प्रथम पाली में साइकोलाजी, भौतिकी, एआइएच, संगीत और दूसरी पाली में रसायन विज्ञान, पर्सियन, ङ्क्षहदी, गृह विज्ञान विषय की परीक्षा निर्धारित थी।