पटना ब्‍यूरो। गोल इन्स्टीटयूट नीट रिजल्ट को लेकर पीसी के दौरान बताया गया कि

नीट 2024 में केशव सौरव समदर्शी, माक्र्स 715, ऑल इंडिया जेनरल रैंक 98 एवं कैटेगरी रैंक- 24, गौरव कुमार, माक्र्स 710, ऑल इंडिया जेनरल रैंक 491 एवं कैटेगरी रैंक 142, शुभम कुमार, माक्र्स 710, ऑल इंडिया जेनरल रैंक 517 एवं कैटेगरी रैंक रैंक-757 एवं कैटेगरी रैंक- 229, सौरव कुमार, माक्र्स 705, ऑल इंडिया जेनरल रैंक 1361 एवं कैटेगरी रैंक- 437, सैफ अली, माक्र्स 705, ऑल इंडिया जेनरल रैंक 1062 एवं कैटेगरी रैंक- 338, हेमा मेहता, माक्र्स 702, ऑल इंडिया जेनरल रैंक1414 एवं कैटेगरी रैंक- 456, अनन्या आयुषी, मार्क्स-701, ऑल इंडिया जेनरल रैंक 1555 एवं कैटेगरी रैंक- 137, मो- इर्तजा जावेद, माक्र्स 700, ऑल इंडिया जेनरल रैंक 1973 एवं कैटेगरी रैंक 678, शुभम कुमार, माक्र्स 700, ऑल इंडिया जेनरल रैंक-2321 एवं कैटेगरी रैंक- 223 एवं प्राची कुमारी, माक्र्स-700, ऑल इंडिया जेनरल रैंक-1679 एवं कैटेगरी रैंक- 567 प्राप्त किया है।

सफल छात्रों को बधाई देते हुए गोल के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपीन सिंह ने कहा कि यह सफलता छात्रों के अथक प्रयास, अभिभावकों का विश्वास और गोल के टीम का संयुक्त प्रयास का नतीजा है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में इसी तरह से सफलता की सिढियों को चढ़ते रहने का शुभकामना दिया और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के विषय मे बताते हुए कहा कि डॉक्टर बनने की राह में मानव कल्याण के लिए आपको अगर कभी भी अपनी छोटी खुशियों को त्यागना पड़े तो उससे पीछे न हटें।

सफल छात्रों को मेडीकल फिल्ड में आने वाले चैलेंजों की जानकारी देते हुए गोल के ज्वाइंट डॉयरेक्टर डॉ। ममता सिंह ने कहा कि मेडीकल कॉलेज में आगे की पढ़ाई में भी लगातार प्रयास करना आवश्यक होगा क्योंकी यह भी एक मुश्किल रास्ता होगा। लेकिन उम्मीद है आप इन मुश्किल रास्तों को आसानी से पार करेंगे।