- वर्षों से लंबित था भूमि विवाद का मामला

- चार दिन अनशन किया था भाई बहनों ने

PATNA/BEGUSARAI: रतनपुर ओपी के रतनपुर गोला रोड निवासी रश्मि कुमारी और उसके भाई प्रियरंजन गुप्ता के भूमि विवाद को लेकर किए गए अनशन के बाद रविवार को सदर एसडीओ के आदेश पर निर्माण कार्य कराने की हरी झंडी दी गई। प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सह सदर सीओ निरंजन कुमार सिंह व प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक राजू कुमार मांझी के नेतृत्व में नगर थाना की पुलिस, रतनपुर ओपी की पुलिस व भारी संख्या में मौजूद पुलिस बलों ने रश्मि के अधूरे पड़े घर का निर्माण कार्य पूरा करवाया। इस बाबत सीओ निरंजन सिंह ने बताया कि रश्मि ने न्यायालय में अपने ही परिवार के लोगों के साथ भूमि विवाद को मामला दर्ज करायी थी।

कोर्ट के आदेश पर हुआ निर्माण

न्यायालय के आदेश के बाद जब रतनपुर ओपी की पुलिस प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट घर बनवाने पहुंचे थे। तब विपक्षियों द्वारा व्यवधान खड़ा कर उन्हें लौटा दिया गया था। इसको लेकर न्यायालय ने उक्त विवादित जमीन पर अस्थाई हॉल निर्माण के लिए ¨लटर के ऊपर निर्माण कर एसबेस्टस का छप्पर लगाने का आदेश दिया था। पीडि़त पक्ष द्वारा एक बार फिर पुलिस के सहयोग से निर्माण का प्रयास किया गया। परंतु उस बार भी विपक्षियों द्वारा खलल डाला गया था। इसके बाद पीडि़त पक्ष की रश्मि कुमारी व प्रियरंजन गुप्ता ने अनशन किया। सदर एसडीओ के आदेश पर रविवार को न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने हेतु उन्हें निर्माण कार्य को पूर्ण करवाने वहां भेजा गया। सीओ ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार निर्माण कार्य को पूर्ण करवा दिया गया है।