॥नर््ढ्ढक्कक्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: महुआ थाना के जलालपुर गंगटी पंचायत में दूध में छिपकली गिरने से एक परिवार ही उजड़ गया। विषाक्तहोने से अनजान परिवार के लोगों के दूध पीते ही दंपति समेत बेटे की मौत हो गई। घटना बुधवार रात की है। गुरुवार को जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। पुलिस पहुंची, लेकिन बिना पोस्टमार्टम और मामला दर्ज किए ग्रामीणों ने शवों का दाह संस्कार कर दिया।

बच गई बेटी

प्रभु राय के यहां बर्तन में रखे दूध में छिपकली गिर गई थी। घर के सदस्यों ने छिपकली को निकालकर फेंक दिया और खाना खाने के बाद दूध पी लिया। बताया गया कि दूध पीने के बाद पहले घर के मुखिया प्रभु राय फिर उनकी पत्नी कौशल्या देवी और बाद में पुत्र उपेंद्र राय की मौत हो गई। सुबह तीनों को शव दिखते ही घर में कोहराम मच गया। पुत्री मनीषा दूध नहीं पीने और बहु मायके में होने से बच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची लेकिन परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया। ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को शव नहीं ले जाने दिया।

-भागीरथ प्रसाद, थानाध्यक्ष महुआ