-मामला नवगछिया का, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया मुख्यालय

-बोरे में शव को भरकर पैदल ही कुर्सेला पहुंचे और वहां से अस्पताल गए

PATNA: पिता द्वारा 13 वर्षीय बेटे के क्षत-विक्षत शव को प्लास्टिक के बोरे में थाने तक ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने दारोगा और एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस मुख्यालय ने कटिहार सदर के डीएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित गोपालपुर थाने के दारोगा राजदेव रमन और कुर्सेला थाने के सहायक अवर निरीक्षक नंदलाल चौधरी को निलंबित कर दिया है।

तीन मार्च को मिला था शव

मामला नवगछिया का है। बेबस पिता नवगछिया के करारी तीन टंगा गांव निवासी तेजू यादव हैं। 26 फरवरी को गंगा नदी पार करने के दौरान तेजू का बेटा हरिओम यादव नदी में डूब गया। तीन मार्च को एक क्षत-विक्षत शव बहता हुआ कटिहार के कुर्सेला के खेरिया गंगा घाट पर मिला। पिता ने दांत और सिर के पीछे निशान के आधार पर बेटे की पहचान की। पुलिस की लापरवाही यही से शुरू हुई। निलंबित दोनों पुलिस अफसरों ने शव को कब्जे में न लेकर पिता तेजू यादव को ही पोस्टमार्टम के लिए शव भागलपुर ले जाने को कहा। कोई साधन न मिलने पर तेजू यादव प्लास्टिक के बोरे में शव लेकर पैदल ही कुर्सेला पहुंचे।