पटना ब्यूरो।पटना के आईजीआईएमएस में प्रशिक्षु डॉक्टर और पारा मेडिकल छात्रों की बीच कहासुनी के बाद मारपीट की नौबत आ गई। दरअसल, सरस्वती पूजा के चंदा वसूलने को लेकर दोनों गुटों में मारपीट हुई है। पारा मेडिकल के छात्रों ने इसकी लिखित शिकायत पटना के शास्त्री नगर थाने में दर्ज करायी है। जिसके बाद शास्त्री नगर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हो गया।
चंदा देने से किया इन्कार
बसंत पंचमी को लेकर आईजीआईएमएस में हर साल सरस्वती पूजा का आयोजन होता है। पूजा में होने वाले खर्च के लिए पारा मेडिकल के स्टूडेंट्स सोमवार को कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों से चंदा वसूलने के लिए गए। एमबीबीएस के प्रशिक्षु डॉक्टरों ने चंदा देने से इन्कार कर किया। इस दौरान दोने गुटों में कहा सुनी हुई। मेडिकल छात्र छात्राओं से एमबीबीएस के प्रशिक्षु डॉक्टर्स एक दूसरे से भीड़ गए। प्रशिक्षु डॉक्टरों ने पारा मेडिकल छात्र छात्राओं पर हमला कर दिया। जिसमें मेल फीमेल दोनो गुट के छात्र-छात्राओं को चोट लगी।
अभी तक नहीं मिली लिखित शिकायत
घटना के बाद पारा मेडिकल स्टूडेंट्स ने शास्त्री नगर थाना प्रभारी अमार कुमार को शिकायत किया। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से बात करते हुए थाना प्रभारी अमर कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर आईजीआईएमएस के दो गुटों में कहासुनी हुई जिसके बाद थाना से फोर्स को भेजा गया। तब तक आईजीआईएमएस प्रशासन ने दोनों गुटों के बीच समझौता करा दिया है। थाने की ओर से लिखित शिकायत देने की बात कही गई, मगर अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। नाम न छापने की शर्त पर पारा मेडिकल के छात्र-छात्राओं का कहना है कि यह लोग अक्सर अपनी दबंगई दिखाते रहते हैं। जब भी हम चंदा मांगते हैं तो वो लोग हमें धमकाते हैं कि तुम लोग डॉक्टर से चंदा नहीं लोगे.