पटना(ब्यूरो)। राजधानी क्षेत्र में रविवार को एसकेपुरी थाना क्षेत्र में महावीर मेडिकल और राजीव नगर थाना क्षेत्र के आकाशवाणी रोड में सुबह ट्रांसफार्मर में लगी आग से लक्ष्मी साईं विकास अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 204 के दो कमरों का सामान जल गया। अपार्टमेंट के बेसमेंट में खड़ी कार भी आग की चपेट में आ गई। फ्लैट धीरज कुमार का बताया जाता है।

मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

अगलगी की सूचना फायर स्टेशन कंट्रोल रूम को करीब 11:10 बजे मिली थी। इसके बाद पहुंचे दमकल के चार वाहनों ने आग पर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। घटनास्थल पर पहुंचे थाने के एएसआइ राधाकृष्ण पासवान ने बताया कि अग्निकांड में किसी के जख्मी होने या हताहत की सूचना नहीं मिली है। थानेदार नीरज कुमार ने बताया कि कार मालिक अब तक सामने नहीं आए। एसकेपुरी थाने के बोङ्क्षरग रोड स्थित महावीर मेडिकल के मीटर में आग लगी थी जिसे तुरंत बुझा दिया गया।

अपार्टमेंट में मची रही अफरातफरी

बताया जाता है कि आग सबसे पहले अपार्टमेंट के पिछले हिस्से में लगे ट्रांसफार्मर में लगी थी। लोग उसे बुझाने की कोशिश कर रहे थे। बिजली विभाग को सूचित किया गया था। इस बीच आग ने विकराल रूप ले लिया और उसकी लपटें ट्रांसफार्मर के सामने के फ्लैट नंबर 204 तक पहुंच गई। आग ने फ्लैट के एक कमरे और स्टोर रूम को अपनी जद में ले लिया। इससे पूरे अपार्टमेंट में अफरातफरी मच गई। लोग फ्लैट से निकल कर सड़क पर आ गए। कुछ बच्चे भी बेसमेंट में मौजूद थे। वे चीखने-चिल्लाने लगे। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने बेसमेंट में खड़ी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया था। आग बुझाने के बाद दमकल की टीम घंटा भर कूङ्क्षलग का काम करती रही।

कपड़ों से नीचे तक पहुंच गई आग

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अग्निकांड के समय हवा तेज चल रही थी, जिससे आग भयावह होती चली गई। फ्लैट नंबर 204 की बालकनी में कपड़े सूख रहे थे। जलते कपड़े नीचे गिर गए, जिससे कार भी जल गई। दमकल के पहुंचने से पहले लोग खुद भी आग पर काबू पाने के लिए जद्दोजहद करते रहे। हालांकि, सफलता नहीं मिल रही थी। अपार्टमेंट में रहने वाले लोग हाथ में मोबाइल लेकर सड़क की तरफ भागते दिख रहे थे।

धू-धू कर जल गए बुङ्क्षकग काउंटर में रखे नोट

क्रक्क्रञ्जहृ्र : कोतवाली थानांतर्गत आर ब्लाक चौराहे के समीप पटना से अरवल और मेङ्क्षहदिया जाने वाले वाहनों के टिकट बुङ्क्षकग काउंटर में शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल का बड़ा और मिस्ट वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने में जुट गया। हालांकि, तब तक काउंटर में रखे टिकट और अन्य कागजात के साथ कलेक्शन के बाद रखे नोट भी जल गए। घटना के वक्त मौजूद कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि खाना खाने के बाद वे काउंटर के बाहरी परिसर में सो रहे थे। काला धुंआ और आग की लपटें निकलती देख उन्होंने कोतवाली थाने को सबसे पहले सूचना दी। काउंटर में एक लाख रुपये से अधिक कैश होने की बात कही जा रही है। रविवार की दोपहर तक नुकसान का पूरा आकलन नहीं किया जा सका था। वहीं, थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि नुकसान के संबंध में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।