शार्ट सर्किट से सबकुछ खत्म

इनमें फायर इंस्ट्रूमेंट का अभाव है, जिस कारण आये दिन अगलगी की घटनाएं होती रहती हैं। बुधवार को चौक थाना एरिया के बख्शी मैदान भीतरी बेगमपुर में भीषण आग लगी, जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। जयप्रकाश प्रसाद व मल्लू की लट्टू की फैक्टरी और सुनील कुमार शर्मा, दिलीप शर्मा व अवधेश शर्मा की कबाड़ी की दुकान थी। लोचन का चाय की दुकान व लक्ष्मण पासवान के नाश्ते की दुकान थी। सब की सब देखते-देखते एक ही झटके में खाक हो गई।

इतनी भयानक थी कि

कैंपस के कई पेड़ के साथ-साथ बाइक, रिक्शा ठेला, मशीन सब जल गया। आग इतनी भयानक थी कि इलेक्ट्रिक पोल में टंगे तार, डिश व टेलीफोन का वायर पिघल कर चिपक गया। जयप्रकाश ने करीब 12 लाख, मल्लु ने छह लाख, सुनील, दिलीप व अवधेश ने एक से दो लाख का, लोचन ने 60 हजार व लक्ष्मण ने करीब 15 हजार के नुकसान की बात कही है।

तंग गलियों में जा नहीं पाती गाड़ी

आग दोपहर करीब 12.30 में लगी। चौक थाना के बाद सिटी फायर स्टेशन को इसकी सूचना दी गयी थी। वहीं, दमकल की छोटी गाड़ी खाजेकलां से झाऊगंज के बीच जबरदस्त जाम में फंस गई। दरअसल, चौक से तख्तश्री पटन साहिब के बीच सड़क पर ही शर्बत का काउंटर लगा है, जिससे आने-जाने में परेशानी होती है। आग की लपटें इतनी अधिक थी कि आसपास के घरवाले भी अपना सामान हटाने लगे। कई घरों की दीवार क्रैक हो गई।

बगैर लाइसेंस के कैसे चल रही फैक्टरी?

अशोक राजपथ से ही संकीर्ण गलियों में फैक्टरी व गोदाम शुरू हो जाती हैं, जिसमें अधिकांश फैक्टरी बिना रजिस्ट्रेशन के ही चल रही हैं। जिसका रजिस्ट्रेशन है भी, उसमें अधिकांश फायर इक्विपमेंट्स के नॉम्र्स को फॉलो नहीं करते हैं। ऐसे अवैध फैक्टरियों की कभी जांच नहीं होती, तो कार्रवाई का सवाल ही नहीं उठता है। सिटी की फैक्टरी से लेकर अपार्टमेंट व मार्केट तक में आग से बचने के कोई इंतजाम नहीं है। अधिकांश मार्केट कांप्लेक्स में तो वेंटिलेशन तक नहीं है। फैक्टरी, मार्केट, गोदाम चलाने के पूर्व रजिस्ट्रेशन कराने में भी फायर ऑफिसर से एनओसी नहीं लिया जाता है। एनओसी लिया भी जाता है, तो डाक्यूमेंट्स दिखा दिया जाता है, पर नाम्र्स पूरा नहीं किया जाता है।

Fashback

-खाजेकलां थाना के सटे आतिशबाजी की दुकान में भीषण अगलगी में सात लोगों की जान चली गयी थी।

- खाजेकलां थाना एरिया के मच्छरहट्टा के पनशाला मार्केट के फस्र्ट फ्लोर पर एक गोदाम में आग लगी थी।

--खाजेकलां थाना एरिया के सिंघी दालान स्थित एक मकान में रखे आतिशबाजी के कारण आग लगी थी।

-खाजेकलां थाना के सदर गली स्थित अगरबत्ती की फैक्टरी में लगी थी आग।

-मालसलामी थाना के शाहदरा स्थित एक ही कैंपस में चल रहे प्लाईवुड व थर्माकोल फैक्टरी में पिछले 29 मई को लगी थी आग।

-चौक थाना के कैमाशिकोक स्थित एक मकान के टॉप फ्लोर में चल रहे चुस्ता फैक्टरी में 3 जून को लगी आग।

सीनियर ऑफिसर्स को नॉलेज में देकर उनसे निर्देश प्राप्त कर लीगल व इलीगल चल रही फैक्टरियों की जांच करायी जाएगी। फायर ऑफिसर से जांच करा कर नॉम्र्स पूरा कराने का प्रयास होगा।

जयप्रकाश सिंहएसडीओ, पटना सिटी