- सदन में हैं राजद के 81, जदयू के 70, भाजपा के 54 एवं कांग्रेस के 26 विधायक

PATNA: उपचुनाव जीतकर आए पांचों विधायकों ने गुरुवार को शपथ दिलाई गई। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की मौजूदगी में स्पीकर कक्ष में सभा सचिव बटेश्वर नाथ पांडेय ने नवनिर्वाचित विधायकों से शपथ पत्र पढ़वाया। सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत कई विधायक मौजूद थे। शपथ लेने वालों में नाथनगर से जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल, किशनगंज से एमआईएम के कमरुल होदा, दरौंदा से निर्दलीय कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, बेलहर से राजद के रामदेव यादव और सिमरी बख्तियारपुर से जफर आलम शामिल हैं।

सदन में दलीय संख्या में तब्दीली

सभी सीटें विधायकों के सांसद बन जाने के कारण खाली हुई थी, जिसपर 21 अक्टूबर को चुनाव कराया गया था। जदयू के चार और कांग्रेस के एक विधायक सांसद बन गए थे। नए विधायकों की शपथ के साथ ही सदन में दलीय सदस्यों की संख्या में तब्दीली हो गई है। राजद के 81, जदयू के 70 और कांग्रेस के 26 विधायक हैं। बाकी दलों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं है। कांग्रेस को एक सीट का नुकसान हुआ है। उसके पास 27 विधायक थे। किंतु उपचुनाव में किशनगंज उसके हाथ से निकल गई है। खास बात यह कि बिहार विधानसभा में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमिन (एआइएमआइएम) का पहली बार खाता खुला है। किशनगंज सीट पर उसके प्रत्याशी कमरुल होदा को कामयाबी मिली है।