-विलंब से पहुंचे दो विमान, उड़ान से तीन घंटे पहले पहुंचने का कर रहे अनुरोध

-पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी फ्लाइट में फंसे

पटना (ब्यूरो)। दिल्ली से आ रहे स्पाइस जेट के विमान संख्या 8480 से पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी पटना आ रहे थे। देर शाम यह विमान वापस पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। एयरपोर्ट के निदेशक भूपेश नेगी ने बताया कि मुंबई से आने वाला विमान संख्या जी8 585 मुंबई से 11.20 बजे के बजाय 11.40 बजे उड़ान भरकर करीब 13.55 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा। मौसम खराब होने के कारण पायलट ने विमान उतारने से मना कर दिया। इसकी वजह लो-विजिबिलिटी बताई जा रही थी। इस विमान को लखनऊ के लिए डायवर्ट किया गया।

वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया गया
वहीं 15.10 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर 16.40 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचने वाला स्पाइस जेट का विमान संख्या एसजी 8480 एक घंटे विलंब से दिल्ली से उड़ान भरा। इस विमान ने 16.40 बजे के बजाय करीब 17.50 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश की, परंतु दृश्यता कम होने के कारण इसे वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया गया। देर रात यह विमान वाराणसी से पटना एयरपोर्ट पहुंचा। इसी तरह बेंगलुरु से पटना आने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 768 रविवार को निर्धारित समय 14.30 बजे के बजाय 18.10 बजे बेंगलुरु से उड़ान भर सकी। यह विमान 17.05 बजे पटना पहुंचने के बजाय 20.25 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा।

National News inextlive from India News Desk