-समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर

छठे दिन भी बंद रहा परिचालन

-पूर्वी चंपारण, मधुबनी और समस्तीपुर के कई गांव अब भी पानी से घिरे

MUZAFFARPUR: उत्तर बिहार में रविवार को नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी रहा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी कम होने के बाद भी लोग परेशान रहे। पश्चिम चंपारण में पहाड़ी नदियां कटाव कर रही हैं। गंडक बराज से शाम तक 1.58 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पूर्वी चंपारण, मधुबनी और समस्तीपुर जिले के कई गांव अब भी पानी से घिरे हैं। मधुबनी जिले के बेनीपट्टी और मधवापुर प्रखंड में कई सड़कों पर पानी बह रहा है। इससे आवागमन बाधित है।

बूढ़ी गंडक के जलस्तर में वृद्धि जारी

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के थलवारा-हायाघाट के मध्य पुल संख्या 16 पर छठे दिन भी परिचालन बाधित रहा। 10 ट्रेनों का परिचालन रद रहा। छह जोड़ी ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर आंशिक समापन हुआ। 18 ट्रेनों का परिचालन मार्ग परिवर्तित कर किया जा रहा है। सोमवार को 14 ट्रेनों का परिचालन रद रहेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र ने बताया कि बूढ़ी गंडक के जलस्तर वृद्धि होने के कारण परिचालन बंद है। शिवहर में बागमती नदी के जलस्तर में गिरावट से लोगों की राहत मिली है। फिर भी कई स्थानों पर तटबंध में कटाव जारी है। हाईवे पर आवागमन बाधित है। मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक के जलस्तर में वृद्धि जारी है। शहरी इलाके के एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में बाढ़ का पानी जमा है। लोग ऊंचे स्थानों पर रह रहे हैं। सकरा प्रखंड में कदाने और नून नदी का कहर जारी है।